बॉलीवुड में इन दिनों सेलेब्स की शादियों की चर्चा है. हाल ही में हुई दीपिका-रणवीर की शादी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. इटली के लेक कोमो में हुई शादी के बाद दीपवीर ने तीन रिसेप्शन दिए. वेडिंग प्रोग्राम पूरे करने के बाद रणवीर सिंह काम पर लौट चुके हैं. हाल ही में रणवीर अपनी फिल्म सिम्बा का प्रमोशन करने सुनील ग्रोवर के लेटेस्ट कॉमेडी शो कानुपर वाले खुरानाज में पहुंचें. लेकिन यहां भी रणवीर-दीपिका की शादी की चर्चा छाई रही.
रणवीर सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ शो पर पहुंचें. यहां सुनील ने रणवीर से उनकी शादी पर जमकर चुटकी ली. मस्ती के माहौल में सुनील ने रणवीर से पूछा आखिर आप ही बता दें एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या है. इसका जवाब रणवीर देते उसके पहले सुनील बोल पड़े 15 फंक्शन. ये सुनकर डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी चुप नहीं बैठे. वो बोल पड़े, अरे भाई इन्होंने (रणवीर सिंह) तो शादी नहीं शादियां की हैं, इटली, मुंबई फिर बेंगलुरू.
#DeepVeer ke wedding pe ho rahi hai charcha at the house of Khurana…#KanpurWaaleKhuranas, Starts 15th Dec, Sat-Sun at 9.30pm only on StarPlus.#CharchaKhaasBematlabBakwaas@RanveerOfficial @WhoSunilGrover @TheFarahKhan @Aparshakti #RohitShetty #Simmba pic.twitter.com/6UA38sokyl
— StarPlus (@StarPlus) December 10, 2018
बता दें रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण के साथ शादी रचाई. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू में एक, और मुंबई में दो रिसेप्शन पार्टियां कीं. तीसरे रिसेप्शन के बाद उनकी फिल्म सिंबा का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया गया और तब से रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज 15 दिसंबर से रात 9.30 बजे प्रसारित हुआ करेगा. शो को होस्ट अपारशक्ित खुराना कर रहे हैं.