scorecardresearch
 

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी को राहत, गैर जमानती वारंट हुआ रद्द

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी महाराज के खिलाफ जारी किया गया गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया गया है. स्वामी ओमजी महाराज पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने के आरोप लगे थे...

Advertisement
X
स्वामी ओमजी महाराज
स्वामी ओमजी महाराज

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी महाराज के खिलाफ जारी किया गया गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया गया है.

शनिवार को साकेत कोर्ट, दिल्ली में बाबा को पेश किया गया जहां पर उनके ऊपर 10 हजार का फाइन लगा और 20 हजार का फाइन लीगल एड में जमा कराया गया. इसी के साथ ही 4 फरवरी को बाबा को कोर्ट में फिर से पेश होने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

शो जब शुरू हुआ था तो  पहले दिन तो बाबा जी अपनी बातों और हरकतों से सभी के बीच हंसी का पात्र बनते रहे, लेकिन दूसरे दिन से बाबा जी का असली चेहरा सामने आना शुरू हो गया था. अब तो खुलासे हुए हैं उससे तो इस ढोंगी बाबा की सारी पोल खुल गई है.

स्वामी ओमजी महाराज पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने के आरोप लगे थे. 'बिग बॉस सीजन 10' के शुरू होते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक न्यूज शो के दौरान बाबा जी को एक महिला ज्योतिषी ने कसकर तमाचा रसीद किया था (जिसके जवाब में बाबा जी ने भी उस महिला को थप्पड़ मारा). लेकिन अब तो ऐसी बातें सामने आ रही हैं जिनसे साबित होता है कि यह बाबा कोई कॉमन मैन नहीं बल्कि एक कुख्यात अपराधी है.

Advertisement
Advertisement