दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. एक बार फिर दिल्ली की जनता ने सीएम अरविंद केजरीवाल की विकास वाली राजनीति पर मुहर लगा दी है. आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. लेकिन इस सबके बावजूद चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद भगवान हनुमान ने दस्तक जरूर दे दी है. दिल्ली चुनाव में हनुमान को लेकर जबरदस्त सियासत देखने को मिली. अब लेखक चेतन भगत ने भी इसी सियासत में डुबकी लगा ली है.
चेतन भगत के मुताबिक हनुमान जी की वजह से जीते केजरीवाल?
आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत के बाद चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी हर बार 'लिबरल परीक्षा' नहीं देती है. वो कहते हैं ' आम आदमी पार्टी शुरुआत में लिबरल जरूर थी लेकिन वो भी हर बार ये अग्निपरीक्षा नहीं दे सकती. उनके नेता तो अब हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. अब कोई भी लिबरल इंसान तो इसे सही नहीं कह सकता. लेकिन फिर भी वो जीत गए. इसका मतलब साफ है कि अगर वो इन लिबरल लोगों की बात मान लेते तो ये चुनाव नहीं जीत पाते'.
Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी
AAP learnt to be liberal, but not so much to fall into the trap of giving constant liberal agniparikshas.
Their leader read Hanuman Chalisa. Liberal purists would have said this is wrong.
But he won. If he listened to liberal purists he never would.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 11, 2020
सोनम कपूर का पलटवार
अब चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनकी सोच पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने अपने पति आनंद अहूजा का जिक्र करते हुए चेतन पर निशाना साधा. वो ट्वीट करती हैं 'चेतन मेरे पति रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. आपका विश्वास ये तय नहीं कर सकता कि आपका राजनीतिक झुकाव किस तरफ होगा. मुझे ना तो ये लॉजिक समझ आया है और ना ही आपका ट्वीट. मैं हिंदू धर्म में भी मानती हूं और अपने आप को लिबरल भी कहती हूं'.
Chetan my husband chants the hanuman chalisa everyday. Your choice of faith isn’t necessarily your political leaning. I don’t understand the logic and meaning of your tweet. I’m a practicing Hindu and I’m definitely a liberal.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 11, 2020
लगातार फ्लॉप हो रहीं इम्तियाज अली की फिल्में, वेलेंटाइन डे पर बदलेगी किस्मत?
सोनम कपूर के ट्वीट के बाद चेतन भगत ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने सोनम को अपना स्टैंड समझाने की कोशिश की. उन्होंने लिखा ' ये बहुत अच्छी बात है सोनम. आप बिल्कुल लिबरल हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लिबरल हैं जिन्हें लगता है कि राजनीति में किसी धर्म की तरफ झुकाव होना गलत बात है. वही लोग इस चीज का भी विरोध करते हैं'.
That great Sonam. You are definitely a liberal too. However, there are some purists who feel ANY religious display in politics in wrong. It is those who won't approve. They may have a point even. However, it is an unwinnable stance.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 11, 2020
अब चेतन भगत और सोनम कपूर के बीच दिखा ये ट्विटर वॉर हैरान नहीं करता है. दोनों चेतन और सोनम की अपनी-अपनी विचारधारा है और वो किसी से छिपी भी नहीं है. सोनम कपूर ने कई मौकों पर मोदी सरकार पर ये कहकर निशाना साध रखा है कि ये सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है. ऐसे में सोनम कपूर की चेतन भगत के साथ इस मुद्दे पर तकरार होना लाजिमी हो जाता है.