scorecardresearch
 

हनुमान चालीसा पर सोनम कपूर-चेतन भगत में जंग, एक्ट्रेस बोलीं- हिंदू भी हूं, लिबरल भी

दिल्ली चुनाव के नतीजे भी घोषित हो गए और स्पष्ट जनादेश के साथ आम आदमी पार्टी ने सरकार भी बना ली. लेकिन भगवान हनुमान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब सोनम कपूर और चेतन भगत भी भगवान हनुमान को लेकर आमने-सामने आ गए हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. एक बार फिर दिल्ली की जनता ने सीएम अरविंद केजरीवाल की विकास वाली राजनीति पर मुहर लगा दी है. आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर ली है. लेकिन इस सबके बावजूद चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद भगवान हनुमान ने दस्तक जरूर दे दी है. दिल्ली चुनाव में हनुमान को लेकर जबरदस्त सियासत देखने को मिली. अब लेखक चेतन भगत ने भी इसी सियासत में डुबकी लगा ली है.

चेतन भगत के मुताबिक हनुमान जी की वजह से जीते केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जीत के बाद चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी हर बार 'लिबरल परीक्षा' नहीं देती है. वो कहते हैं ' आम आदमी पार्टी शुरुआत में लिबरल जरूर थी लेकिन वो भी हर बार ये अग्निपरीक्षा नहीं दे सकती. उनके नेता तो अब हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. अब कोई भी लिबरल इंसान तो इसे सही नहीं कह सकता. लेकिन फिर भी वो जीत गए. इसका मतलब साफ है कि अगर वो इन लिबरल लोगों की बात मान लेते तो ये चुनाव नहीं जीत पाते'.

Advertisement

Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी

सोनम कपूर का पलटवार

अब चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनकी सोच पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने अपने पति आनंद अहूजा का जिक्र करते हुए चेतन पर निशाना साधा. वो ट्वीट करती हैं 'चेतन मेरे पति रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. आपका विश्वास ये तय नहीं कर सकता कि आपका राजनीतिक झुकाव किस तरफ होगा. मुझे ना तो ये लॉजिक समझ आया है और ना ही आपका ट्वीट. मैं हिंदू धर्म में भी मानती हूं और अपने आप को लिबरल भी कहती हूं'.

लगातार फ्लॉप हो रहीं इम्तियाज अली की फिल्में, वेलेंटाइन डे पर बदलेगी किस्मत?

सोनम कपूर के ट्वीट के बाद चेतन भगत ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने सोनम को अपना स्टैंड समझाने की कोशिश की. उन्होंने लिखा ' ये बहुत अच्छी बात है सोनम. आप बिल्कुल लिबरल हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लिबरल हैं जिन्हें लगता है कि राजनीति में किसी धर्म की तरफ झुकाव होना गलत बात है. वही लोग इस चीज का भी विरोध करते हैं'.

Advertisement

अब चेतन भगत और सोनम कपूर के बीच दिखा ये ट्विटर वॉर हैरान नहीं करता है. दोनों चेतन और सोनम की अपनी-अपनी विचारधारा है और वो किसी से छिपी भी नहीं है. सोनम कपूर ने कई मौकों पर मोदी सरकार पर ये कहकर निशाना साध रखा है कि ये सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है. ऐसे में सोनम कपूर की चेतन भगत के साथ इस मुद्दे पर तकरार होना लाजिमी हो जाता है.

Advertisement
Advertisement