scorecardresearch
 

Abhijit Bichukale की फैमिली को Devoleena ने किया इग्नोर, नेशनल TV पर की इंसल्ट?

देवोलीना का यूं अभिजीत के परिवार से न मिलना यूजर्स को पसंद नहीं आया है. लोगों का कहना है कि देवोलीना ने अभिजीत की फैमिली को इंसल्ट किया. देवोलीना और अभिजीत कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. सभी कंटेस्टेंट्स ने बिचुकले की फैमिली की तारीफ की. उनके बच्चों को बहुत क्यूट बताया.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिजीत की पत्नी से नहीं मिली देवोलीना
  • लोगों को पसंद नहीं आया ये बर्ताव

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से वर्चुअली मिलवाया जा रहा है. बीते एपिसोड में अभिजीत बिचुकले ने अपनी पत्नी, बच्चों और मां से मुलाकात की. नोटिस करने वाली बात ये रही कि अभिजीत की फैमिली से देवोलीना ने मिलने से साफ इंकार कर दिया था.

Advertisement

कुछ दिनों पहले देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. उस वाकये के बाद से दोनों के बीच बोलचाल बंद है. देवोलीना को अभिजीत भूटी आंख नहीं सुहाते हैं. तभी जब एपिसोड में अभिजीत के परिवारवाले आए तो देवोलीना अंदर रूम में चली गई थीं. अभिजीत की फैमिली से सभी ने मुलाकात की. पर देवोलीना अंदर अपना मेकअप करने में बिजी थीं. प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई के बार बार बुलाने के बाद भी देवोलीना बाहर नहीं आईं.

Naagin 6 Promo Troll: नागिन 6 का कोरोना कनेक्शन, प्रोमो की उड़ी धज्जियां, यूजर्स बोले- एकता जी शर्मिंदा करना बंद करो
 

अभिजीत की फैमिली से नहीं मिली देवोलीना
प्रतीक-रश्मि को मना करते हुए देवोलीना ने कहा- मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. जिस इंसान से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मैं क्यों उसके परिवार से मिलूं. मैं उस सिचुएशन में नहीं रहना चाहती, जहां मेरा दिल पिघल जाए. रश्मि भी अभिजीत को खास पसंद नहीं करती हैं. लेकिन वो उनकी फैमिल से मिलीं. रश्मि ने अभिजीत की पत्नी से पूछा कैसे उन्होंने इतने साल तक बिचुकले जैसे इंसान को बर्दाश्त किया. अभिजीत की पत्नी देवोलीना से मिलना चाहती थीं. वो अपने पति अभिजीत की तरफ से सफाई देना चाहती थीं.

Advertisement

Salman Khan के म्यूजिक वीडियो को गर्लफ्रेंड Iulia Vantur ने दी अपनी आवाज, गुरु रंधावा संग जुगलबंदी

अभिजीत की पत्नी ने सभी घरवालों के सामने अपने पति को लेकर कहा कि वो कभी किसी लड़की को बुरी नजर से नहीं देखते हैं. सभी कंटेस्टेंट्स ने बिचुकले की फैमिली की तारीफ की. उनके बच्चों को बहुत क्यूट बताया. देवोलीना का यूं अभिजीत के परिवार से न मिलना यूजर्स को पसंद नहीं आया है. लोगों का कहना है कि देवोलीना ने अभिजीत की फैमिली को इंसल्ट किया. देवोलीना और अभिजीत कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. कई मुद्दों पर उनके बीच लड़ाई भी होती थी लेकिन बाद में पैचअप हो जाता था. पर इस बार मामला जल्दी सुलझने वाली नहीं लग रहा.

 

Advertisement
Advertisement