टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अब बस केवल दो हफ्ते दूर है. 2 अक्टूबर से यह शो टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. कुछ ही दिनों पहले इस शो को लॉन्च किया गया है. इस दौरान मीडिया कुछ एक्स-कंटेस्टेंट्स से रू-ब-रू हुए. शो की होस्ट देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो से जुड़ी कई बातें बताईं. हम सभी की तरह एक्ट्रेस भी इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कही यह बात
कोईमोई संग बातचीत में देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. साथ ही उन कंटेस्टेंट्स के बारे में भी बताया, जिन्हें वह सपोर्ट करेंगी. शो के साथ तीसरी बार एक्ट्रेस जुड़ी हैं. 'बिग बॉस 13' में देवोलीना भट्टाचार्जी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इसके बाद 'बिग बॉस 14' में यह एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर घर में रही थीं. 'बिग बॉस 15' को इन्होंने लॉन्च किया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और खुद को खुशनसीब भी मानती हूं. खुद को ऑनर्ड भी महसूस करती हूं. जब तक आप बिग बॉस में आओगे नहीं, जब तक वह रिश्ता, वह बॉन्ड आप फील करोगे नहीं, जब तक आप जानोगे नहीं कि हर कंटेस्टेंट को बिग बॉस क्यों पसंद है. हम क्यों उनसे इतना कनेक्टेड महसूस करते हैं. मुझे पता है कि यह कलर्स का, बिग बॉस का उसका प्यार है जो हर साल यह रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है और आगे बढ़ता जा रहा है. मैं खुश हूं कि मैं भी इसका हिस्सा हूं."
कौन है देवोलीना भट्टाचार्जी का बॉयफ्रेंड? एक्ट्रेस ने बताया शादी का प्लान
बता दें कि इस समय शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, उमर रियाज और डोनल बिष्ट कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो बिग बॉस के लिए कन्फर्म हो चुके हैं. इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि किसी एक को सपोर्ट करना हम सभी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि हम किसी का भी गेम नहीं जानते. इसलिए पहले सबका गेम देखेंगे, उसके बाद ही हम तय कर सकते हैं कि आखिर हमें सपोर्ट किसका करना है. अभी के लिए कुछ भी कहना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन ठीक है. मैं उमर रियाज को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. हम सभी जानते हैं कि वह आसिम के भाई हैं और आसिम हमारे सीजन में थे. प्रतीक मुझे ओटीटी में बहुत अच्छे लगे थे. मुझे लगता है कि प्रतीक बिग बॉस 15 में धमाल करेंगे. मेन हाउस में भी वह धमाल करते नजर आएंगे.