scorecardresearch
 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया बेली डांस, फैन ने कहा- गोपी बहू संस्कार भूल गई?

देवोलीना की बात करें को उन्हें शो साथ निभाना साथिया से फेम मिला था. उन्हें आज तक भी गोपी बहू के नाम से पहचाना जाता है. इसके अलावा देवोलीना ने बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था. लेकिन ये शो उन्हें बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा. क्योंकि उनकी बैक में इंजरी हो गई थी.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना भट्टाचार्जी के किलर डांस मूव्स
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं देवोलीना
  • साथ निभाना साथिया से मिला था देवोलीना को फेम

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी गोपी बहू के रोल के लिए फेमस हैं. शो साथ निभाना साथिया में उन्होंने सीधी-साधी सी गोपी बहू का रोल निभाया था. अब वो इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और इंस्टा रील्स बनाती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेली डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में देवोलीना ने स्टनिंग डांसिंग मूव्स दिखाए. 

Advertisement

देवोलीना का बेली डांस 
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्रैक्टिस. प्रैक्टिस. प्रैक्टिस. इस डांस फॉर्म के प्यार में. मैंने अभी तक एक फुल डांस की पोस्ट करना ठीक से नहीं सीखा है. अभी भी सीख रही हूं. लेकिन मुझे यकीन है कि जैसे ही मैं अपना कोर्स पूरा करूंगी, निश्चित रूप से आप सभी के साथ शेयर करूंगी.❤️😍तब तक इसका आनंद लें…#reelsinstagram #reelkarofeelkaro #bellydance #dancereels #passion #blessed #trending.”

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ा कॉलेज, लिखी ये पोस्ट

हरभजन संग शादी की अफवाहों ने खराब किया था गीता का करियर, हाथ से निकलीं चार फिल्में

तमाम फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गोपी बहू ये क्या. तो दूसरे यूजर ने लिखा- गोपी बहू संस्कार भूल गई. तो वहीं कुछ लोग उन्हें डांसिंग डीवा कह रहे हैं. इसी के साथ फैंस उनके बैक पेन को लेकर भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. 

Advertisement

देवोलीना की बात करें को उन्हें शो साथ निभाना साथिया से फेम मिला था. उन्हें आज तक भी गोपी बहू के नाम से पहचाना जाता  है. इसके अलावा देवोलीना ने बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था. लेकिन ये शो उन्हें बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा. क्योंकि उनकी बैक में इंजरी हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 14 में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर एंट्री ली थी.  
 

 

Advertisement
Advertisement