scorecardresearch
 

बिग बॉस में टली देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री? ये है वजह

देवोलीना के फैन्स को उन्हें शो में देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में देवोलीना की एंट्री कुछ दिन के लिए टल गई है.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

Advertisement

बैक इंजरी की वजह से बिग बॉस के घर से बाहर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी इस हफ्ते शो में दोबारा एंट्री करने वाली थीं. लेकिन देवोलीना के फैन्स को उन्हें शो में देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. नई रिपोर्ट्स की मानें तो शो में देवोलीना की एंट्री कुछ दिन के लिए टल गई है.

क्यों टली बिग बॉस में देवोलीना की एंट्री?

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो देवोलीना को शो में वापस आने में कुछ और दिन लग जाएंगे. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देवोलीना शो में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. लेकिन बिग बॉस में आने से दो दिन पहले देवोलीना को एक बार फिर कमर दर्द की शिकायत महसूस हुई. डॉक्टर्स ने उन्हें  दवाईयां और दर्द के इंजेक्शन्स दिए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Now Bigboss will be more interesting as @lostboyjourney Vikas Gupta is inside house now, as my proxy. #Bigboss13 #BBhouse #DevoSquad #devoleenabhattacharjee #Devoleena PS: full video on IGTV

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

सूत्रों के हवाले से स्पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक कमर में दर्द की शिकायत होने पर देवोलीना को डॉक्टर्स ने एक बार फिर बेड रेस्ट की सलाह दी है. तबीयत पूरी तरह से ठीक ना होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल से हेल्थ सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, जो उन्हें शो में एंट्री करने से पहले चैनल को देना होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब तक देवोलीना को डॉक्टर्स से सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, तब तक वो बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं कर सकेंगी.

वहीं, देवोलीना के आने पर विकास गुप्ता का सफर शो में खत्म हो जाएगा, क्योंकि वो शो में सिर्फ देवोलीना का गेम आगे बढ़ाने आए थे. वहीं, बीते दिनों विकास गुप्ता भी शो में मधुरिमा से यह कहते हुए सुने गए थे कि उनकी जर्नी इस हफ्ते शो में खत्म हो जाएगी. लेकिन अब देवोलीना की एंट्री टलने से विकास गुप्ता की शो में जर्नी बढ़ जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement