scorecardresearch
 

Devoleena Bhattacharjee shocking story: पड़ोस में हुए मर्डर के बाद सहम गईं एक्ट्रेस देवोलीना, बोलीं- मुंबई में अकेले रहना मुश्किल

देवोलीना का कहना है कि वैसे मुंबई शहर महिलाओं के लिये बेहद सुरक्षित है. पर जब अंजान लोग उन्हें घूरते हैं, तो वो थोड़ा असहज हो जाती हैं. वो कहती हैं कि शहर की बड़ी-बड़ी इमारतों के आस-पास घूमने निकलने पर लोग अजीब नजरों से देखते हैं, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्य
देवोलीना भट्टाचार्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में नजर आईं थीं देवोलीना
  • पेट्स के साथ शेयर करती हैं फोटोज

टेलीविजन की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) अब अकेले रहने से डरने लगी हैं. देवोलीना मुंबई में कई सालों से अपने पेट (Pet) के साथ रह रही हैं. पर अचानक ऐसा क्या हुआ है, जो उन्हें मां की याद सताने लगी है. देवोलीना चाहती हैं कि अब उनकी मां उनके साथ रहे, क्योंकि उनके लिये अब अकेले रहना मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement

देवोलीना की बिल्डिंग में हुआ क्या हुआ
मेट्रो सिटीज की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आपकी सेफ्टी की पूरी गारंटी लेती हैं. हर तरफ सीसीटीवी कैमरा लगे होते हैं. आपकी निगरानी के लिये 24 घंटे चौकीदारों का पहरा होता है. पर कभी-कभी हकीकत वो नहीं होती है, जो दिखती है. बातें आसान करने के लिये आपको देवोलीना की कहानी बता देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबितक, देवोलीना की पड़ोस वाली बिल्डिंग में हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा एक हाउस हेल्पर की हत्या कर दी गई. 

यही नहीं, मर्डर के बाद उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पड़ोस वाली बिल्डिंग में हुए हादसे ने देवोलीना को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. इसलिये वो अब वो सिर्फ अपने पेट्स नहीं, बल्कि अपनी मां के साथ रहना चाहती हैं. देवोलीना की मां असम में रहती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि मैं चाहती हूं कि अब मां मेरे साथ रहे. 

Advertisement

Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म

कभी-कभी शहर से लगता है डर 
देवोलीना का कहना है कि वैसे मुंबई शहर महिलाओं के लिये बेहद सुरक्षित है. पर जब अंजान लोग उन्हें घूरते हैं, तो वो थोड़ा असहज हो जाती हैं. वो कहती हैं कि शहर की बड़ी-बड़ी इमारतों के आस-पास घूमने निकलने पर लोग उन्हें अजीब नजरों से देखते हैं, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. लोगों की नजरें उन्हें अच्छा महसूस नहीं कराती हैं. इसलिये देवोलीना ने अपने फ्लैट में किसी भी नये शख्स की एंट्री बैन कर रखी है. 

भोजपुरी स्टार्स का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, Then & Now लुक देख होंगे सरप्राइज

साथ निभाना साथिया शो से घर-घर पॉपुलैरिटी पाने वाली देवोलीना आखिरी बार बिग बॉस 15 में देखी गईं थीं. देवो के फैंस को उनके नये शो का इंतजार है. बाकी एक्ट्रेस की स्टोरी से आप समझ ही गये होंगे कि आपको अपना और अपने हाउस हेल्पर का खास ख्याल रखने की जरूरत है. 

 

Advertisement
Advertisement