scorecardresearch
 

शादी के बाद बोल्ड सीन करने में देवोलीना भट्टाचार्जी को नहीं है दिक्कत, बोलीं- शादी का मतलब ये नहीं...

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को अपनी शादी के बाद से काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. देवोलीना ने ट्रोल्स को खूब करारे जवाब दिए हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या वो आगे बोल्ड किरदार करती नजर आएंगी या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी करने का मतलब ये नहीं है कि बोल्ड किरदारों को मना कर दिया जाए.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी शादी के बाद से चर्चा में चल रही हैं. कुछ दिनों पहले ही देवोलीना ने अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख संग शादी का ऐलान किया था. इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. देवोलीना ने ट्रोल्स को खूब करारे जवाब दिए हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो आगे बोल्ड रोल्स करती नजर आएंगी या नहीं.

Advertisement

शादी के बाद बोल्ड रोल्स करेंगी देवोलीना

एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता शादी बोल्ड रोल्स को ना करने का बहाना हो सकता है. मैंने ऐसे रोल्स पहले कभी नहीं किए हैं. टीवी पर आज भी इंटीमेसी को प्रमोट नहीं किया जाता है. लेकिन अगर भविष्य में ऐसा होता है, टीवी ऐसा कंटेट दिखाता है या फिर मैं किसी डिजिटल शो में काम करती हूं तो, ये बात पूरी तरह से सिचुएशन और स्टोरी पर निर्भर करती है. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी जो काम ना आए. मैं वही रोल साइन करूंगी जिसमें मैं सहज हूं और जिसके लिए मेरी ऑडियंस और मेरा परिवार मेरी सराहना करते हैं.' 

देवोलीना से इंटरव्यू के दौरान ये भी पूछा गया कि क्या वो आगे और भी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी. इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं हर अच्छे शो के लिए तैयार हूं चाहे वो रियलिटी हो या फिर फिक्शन. मैं अभी बिग बॉस नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे नहीं पता. मेरे शब्दों पर मत जाइए. वो घर मेरे लिए स्पेशल है. तो हां, मैं आने वाले समय में ज्यादा बेहतर और चैलेंजिंग रोल्स निभाने का प्लान कर रही हूं. मैं अलग-अलग तरह के रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोच रही हूं.'

Advertisement

प्रेग्नेंसी की वजह से की शादी?

अपनी शादी को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी को काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. कोर्ट मैरिज के एक्ट्रेस के फैसले पर यूजर्स ने सवाल उठाए थे. तो वहीं कई ने देवोलीना की तुलना आलिया भट्ट से भी की. ट्रोल्स का कहना है कि देवोलीना ने चोरी-चुपके शादी इसलिए की क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं. इसके जवाब में देवोलीना ने कहा, 'मुझे किसी को भी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. लेकिन यहां बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं इसलिए मैंने अचानक शादी का फैसला किया. मैं हैरान हूं और उन लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो ऐसी बकवास बातें करते हैं. ये हिपोक्रेसी का अगला लेवल है कि आप किसी को टॉर्चर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये लोग किसी को खुश नहीं देख सकते.'

 

Advertisement
Advertisement