बिग बॉस 14 में एजाज खान की जगह एंट्री करने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं. बिग बॉस के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया था कि वह किसी शख्स के साथ रिश्ते में हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इस साल अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि देवोलीना ने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया था.
क्यों बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं कर रहीं देवोलीना?
अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्यों वह अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं कर रही हैं. ई टाइम्स से बातचीत में देवोलीना ने कहा कि वह अभी पार्टनर का नाम इसलिए नहीं बताना चाहती हैं क्योंकि उनके पार्टनर इसमें सहज नहीं हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि उनके पार्टनर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वह अपने नाम के खुलासे के बाद पब्लिक से मिलने वाली अटेंशन नहीं चाहते हैं.
नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें
देवोलीना ने कहा, 'लोग उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगेंगे और सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे, जो अभी हम नहीं चाहते. मैं अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की नजरों से दूर रखना ही सही समझती हूं.' अपनी शादी के बारे में बात करते हुए देवोलीना ने बताया कि वह कोरोना वायरस के खत्म होने का इंतजार कर रही हैं.
देवोलीना के मुताबिक उन्होंने अपने पार्टनर से इस साल शादी करने का प्लान किया था, हालांकि अब उनकी शादी अगले साल के लिए पोस्टपोन हो गई है. कहा, 'फिलहाल मैं अपने रिश्ते में खुश हूं. लेकिन चीजें कब बदल जाएं कोई नहीं जानता. मुझे जिंदगी और उससे जुड़े हालात को समझने के लिए समय चाहिए. मेरे पार्टनर बहुत समझदार और सपोर्टिव हैं, लेकिन किसी को नहीं पता भविष्य में क्या होगा.'
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. हालांकि अपनी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. बाद में उन्होंने बिग बॉस 14 में एंट्री ली थी. देवोलीना भट्टाचार्जी शो में एजाज खान के बदले आई थीं. बिग बॉस 14 में देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती राखी सावंत से हो गई थी.