scorecardresearch
 

BB: Devoleena ने अभिजीत को चप्पल, Rashmi Desai को थप्पड़ मारने की दी धमकी, हुई कैटफाइट

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस सभी घरवालों को जेल के हकदार सदस्य का नाम पूछेंगे. ज्यादातर घरवाले देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लेते हैं. अपने खिलाफ बने माहौल को देख देवोलीना रोने लगती हैं. इसके बाद अभिजीत बिचकुले और रश्मि देसाई पर देवोलीना का गुस्सा निकलता है.

Advertisement
X
रश्मि देसाई-देवोलीना
रश्मि देसाई-देवोलीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना-रश्मि की कैटफाइट
  • अभिजीत की लगी क्लास
  • देवोलीना ने दी थप्पड़ मारने की धमकी

कभी BFFs रहीं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच की तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीजन 13 में उनकी दोस्ती की मिसाल दी गई थी. मगर सीजन 15 में उनकी दुश्मनी नजर आ रही है. अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर दोनों के बीच जबरदस्त कैटफाइट होती नजर आएगी. देवोलीना और रश्मि दोनों ने एक दूसरे को खरी खोटी सुनाने में कसर नहीं छोड़तीं.

Advertisement

देवोलीना ने लगाई अभिजीत की क्लास
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस सभी घरवालों को जेल के हकदार सदस्य का नाम पूछेंगे. ज्यादातर घरवाले देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम लेते हैं. अपने खिलाफ बने माहौल को देख देवोलीना रोने लगती हैं. इसके बाद अभिजीत बिचकुले और रश्मि देसाई पर देवोलीना का गुस्सा निकलता है. अभिजीत जेल के लिए देवोलना का नाम लेते हुए कहते हैं वो दोस्ती पर खड़ी नहीं उतर पाई. उसे तमीज सीखनी चाहिए.

Neeraj Chopra-Harnaaz Sandhu की हुई तुलना, मीम्स बनाने वाले को लोगों ने जमकर लताड़ा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रश्मि-देवोलीना में छिड़ी जंग
अभिजीत के इस बयान से नाराज होकर देवोलीना उनसे सवाल पूछती हैं कि वो कौन सी दोस्ती पर खड़ी नहीं उतर पाईं. गुस्से से आग बबूला देवोलीना अभिजीत को कहती हैं- अगर तू बाहर होता ना चप्पल उठाकर मुंह पर मारूंगी. फिर देवोलीना अपना निशाना रश्मि देसाई को बनाती हैं. वे रश्मि पर चीखते हुए कहती हैं- ये जो स्टेटमेंट तूने मारी है ये स्टेटमेंट बाहर देगी तो ऐसा लाफा मारूंगी. 

Advertisement

शादी के बाद Katrina Kaif की पहली रसोई, ससुराल वालों को बनाकर खि‍लाया हलवा
 

देवोलीना-रश्मि के बीच बड़ा घमासान होता है. देवोलीना रश्मि को स्वार्थी कहती हैं तो रश्मि उन्हें इंसिक्योर वूमन बताती हैं. मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे पर हमला करने के लिए उतारू हो जाती हैं. दोनों आमने सामने खड़े हो जाती हैं. देवोलीना और रश्मि के बीच ये हाईवोल्टेज ड्रामा देख दोनों के फैंस हैरान हैं.

शॉकिंग बात ये है कि दोनों इस लड़ाई में पुराने सीजन की बातें लेकर आ रहे हैं. जैसे सिद्धार्थ का जिक्र करना. अब वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान देवोलीना-रश्मि की लड़ाई पर कैसे रिएक्ट करते हैं, फैंस को इसका इंतजार है.


 

Advertisement
Advertisement