बिग बॉस 15 जैसे जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, गेम रोमांचक हो पड़ा है. कई बार टिकट टू फिनाले टास्क रद्द होने के बाद अब घरवाले इसे जीतने के लिए जी जान लगाते दिखे. बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई ने टास्क में कमाल कर दिया. दोनों 15 घंटों तक पोल के सहारे खड़ी रहीं. इस दौरान घरवालों ने उन्हें पोल से हटाने के लिए काफी टॉर्चर किया. पर मजाल है वो दोनों अपनी पोजिशन से टस से मस हुई हों. मजबूरन फिर बिग बॉस को उनके टास्क में कठिनाईयां बढ़ानी पड़ी.
देवोलीना ने टास्क के दौरान पैंट में किया यूरिनेट
देवोलीना और रश्मि की इस जबरदस्त टक्कर में रश्मि देसाई जीतीं. इस जीत के साथ वो फिनाले में पहुंच गई हैं. दोनों एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर उम्दा टास्क करने के लिए जमकर तारीफ हो रही है. बिग बॉस ने भी दोनों की तारीफ की. टास्क के दौरान ऐसा मौका भी आया जब देवोलीना ने पैंट में यूरिनेट किया. ऐसा करने से पहले देवोलीना ने प्रतीक को कहा कि वो उनके ऊपर पानी डाले. इसके बाद देवोलीना ने पोल पर खड़े टॉयलेट की. देवोलीना के इस जज्बे की घरवालों ने भी तारीफ की. उमर रियाज ने कहा था कि ये लड़की टास्क जीतने के लिए कुछ भी करेगी.
रश्मि ने देवोलीना को हराया, फिनाले में बनाई जगह
लास्ट राउंड में निशातं भट्ट ने देवोलीना के पैरों में पानी फेंका, जिसके फोर्स से वो फिसल गईं और टास्क हार गईं. देवोलीना को लगातार उमर रियाज और रश्मि देसाई को लगातार प्रतीक सहजपाल ने टॉर्चर किया. उनके ऊपर पानी फेंका, उनके हाथों-पैरों में शैम्पू तेल जैसी चिकनाहट वाली चीजें लगाईं, ताकि वो फिसलें.
कार्तिक... कार्तिक... नाम लेकर एक्टर के घर के बाहर चिल्लाती रहीं लड़कियां, फिर हुआ ये
आपस में भिड़े रश्मि-देवोलीना के फैंस
सोशल मीडिया पर वैसे तो रश्मि-देवोलीना दोनों की तारीफ हो रही है. लेकिन रश्मि देसाई को लोगों का ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है. ट्विटर पर RECORD SETTER RASHAMI ट्रेंड कराया जा रहा है. वहीं देवोलीना के फैंस TASK ACER DEVOLEENA ट्रेंड करा रहे हैं. यूं कहें कि सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस की आपस में ठन गई है. रश्मि की परफॉर्मेंस से फैंस इंप्रेस दिखे. लोगों का कहना है- रश्मि ने कमाल कर दिया. रश्मि बेस्ट है. देवोलीना के फैंस का मानना है कि उन्हें ज्यादा टॉर्चर किया गया और रश्मि को कम.
Amitabh bachchan के घर पहुंचा कोरोना! एक स्टाफ संक्रमित, 31 मेंबर्स की हुई थी टेस्टिंग
Hats Off ....Our Solid Woman #RashamiDesai
— Kanchan Kamble (@KanchanKamble19) January 4, 2022
We Are So Proud of You 👏👏👏✌✌✌👍👍👍
RECORD SETTER RASHAMI
Task of the season#RashamiDesai nailed it
— zindagi (@itsalifes) January 4, 2022
RECORD SETTER RASHAMI
Superb performance by Rashami Desai
— Sourabh 🇮🇳 (@Sourabh_YD) January 4, 2022
she completely nailed it
RECORD SETTER RASHAMI
Devoleena Bhattacharjee
— Devo Fan (@Chandersyal1122) January 4, 2022
TASK ACER DEVOLEENA#DevoleenaBhattacharjee
#DevoleenaBhattacharjee killing it
— ℝ𝕒𝕤𝕙𝕚 #DevoleenaInBB15 🔥❤️ (@rashigupta_19) January 4, 2022
Proud of devo 👏
खैर , फैंस तो अपने ही चहेते स्टार को सपोर्ट करेंगे. लेकिन देवोलीना और रश्मि ने इस टास्क में अपना दमखम दिखाकर साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. टास्क जीतने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती हैं.