टाइम-टाइम पर धर्मेंद्र टेलीविजन रियलिटी शोज का दौरा करते रहते हैं. जैसे कि हाल ही में वो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर पहुंचे. अब जिस शो में धर्मेंद्र हों और वहां मस्ती मजाक ना हो, ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता. हमेशा की तरह इस बार भी धर्मेंद्र ने टीवी रियलिटी शो पर पहुंच कर महफिल लूट ली. इस दौरान बादशाह ने उनसे एक बड़ा सवाल किया और जानिये जवाब क्या मिला.
धर्मेंद्र-बादशाह की मस्ती
इंडियाज गॉट टैलेंट का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र शो के जज किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करने के लिये आते हैं. परफॉर्मेंस खत्म होती और कंटेस्टेंट्स कहते हैं कि घरवालों ने बोला है कि धर्मेंद्र का एक मुक्का खा कर आना. कंटेस्टेंट्स की डिमांड पूरी करने के बॉलीवुड हीमैन भी स्टेज पर पहुंच जाते हैं.
इस दौरान बादशाह धर्मेंद्र से कहते हैं कि 'आप कौन सी चक्की का आटा खाते हैं, जो इस उमर में भी इतना फिट हैं.' बादशाह की बात सुन कर धर्मेंद्र मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि 'जिस चक्की का आटा मैं खा रहा हूं. वो चक्की मांगवा ली है मैंने.' इसके बाद बादशाह को धर्मेंद्र की मंगवाई हुई चक्की पीसनी पड़ती है और उनकी हालत खराब हो जाती है.
शोले का सीन हुआ था रीक्रिएट
इससे पहले शो का एक और प्रोमो काफी चर्चा में रहा था, जिसमें धर्मेंद्र और किरण खेर ने मिलकर शोले फिल्म का सीन रिक्रिएट था. इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर पहली बार किरण खेर बंसती बनीं और घर्मेंद्र ने उन्हें बंदूक चलाना सीखाया. टेलीविजन पर दोनों को इस तरह फिल्म का सीन करते देखना काफी मजेदार रहा.
वैसे हीमैन की बात ही अलग है.