scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आज, शो में चार चांद लगाने पहुंचेंगे ये स्टार्स

बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सितारे आ रहे हैं. शो में धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं, वे अपने तजुर्बे को लोगों के साथ साझा करते दिखेंगे. उनके अलावा शो में रितेश देशमुख और नोरा फतेही का डांस परफॉर्मेंस भी दिखेगा.

Advertisement
X
नोरा फतेही-धर्मेंद्र, र‍ितेश देशमुख
नोरा फतेही-धर्मेंद्र, र‍ितेश देशमुख

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों दूर है. सीजन के इस आख‍िरी एप‍िसोड में जमकर मस्ती और मनोरंजन का तड़का लगने वाला है. जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स अपने डांस और ड्रामा का जलवा द‍िखाने को पूरी तरह से तैयार हैं, वहीं शो में बॉलीवुड के मशहूर सेल‍िब्रिटीज भी चार चांद लगाने आ रहे हैं. शो के प्रोमो में धर्मेंद्र, रितेश देशमुख और नोरा फतेही को देखा जा सकता है. 

Advertisement

जी हां, बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सितारे आ रहे हैं. शो में धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं, वे अपने तजुर्बे को लोगों के साथ साझा करते दिखेंगे. उनके अलावा शो में रितेश देशमुख और नोरा फतेही का डांस परफॉर्मेंस भी दिखेगा. जब ऐसे दिग्गज कलाकार शो में आएंगे तो जाहिर सी बात है कि ग्रैंड फिनाले भी चकाचौंध से भरी होगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में घर की कंटेस्टेंट राखी सावंत का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा. वहीं उनके अलावा रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली ने भी ग्रैंड फिनाले के लिए खूब तैयारी की है. शो में आख‍िरी बार राहुल और रुबीना के बीच टशन देखने को मिलेगा. दोनों ही अल्लाह दुहाई है गाने पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. अली और जैस्मिन का रोमांट‍िक ट्रैक भी देखने को मिलेगा. निक्की, अली और राहुल की तिकड़ी भी मजेदार परफॉर्मेंस देगी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी और राखी सावंत शो के पांचों फाइनल‍िस्ट हैं. इन पांचों के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर है. हालांकि ट्रेंड्स के मुताबिक रुबीना दिलैक को पहले नंबर पर और राहुल वैद्य को दूसरे नंबर पर देखा जा सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना पहली और अली फर्स्ट रनर अप रहेंगे. फिलहाल तो रात के 12 बजे तक वोट‍िंग लाइन्स खुली हैं. इस बीच कौन बिग बॉस 14 की बाजी मार ले जाता है, ये तो वक्त ही बताएगा.   

 

Advertisement
Advertisement