राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी शुक्रवार (16 जुलाई) को होनी है. मेहंदी, संगीत के बाद कपल की शादी को लेकर उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद एक्साइटेड हैं. राहुल और दिशा की शादी में अर्शी खान को भी इंवाइट किया गया है. अपने दोस्त राहुल की शादी के लिए अर्शी ने खास तैयारी की है और कोई कसर नहीं छोड़ी है.
राहुल-दिशा की शादी के लिए एक्साइटेड अर्शी खान
अर्शी खान पिछले दिनों दिल्ली में थीं. यहां पर उन्होंने शादी की शॉपिंग की थी. खबरें हैं कि अर्शी खान ने राहुल वैद्य की शादी के लिए 7 लाख का लहंगा खरीदा है. अर्शी ने राहुल-दिशा की शादी के लिए लहंगा ट्राई करते हुए वीडियो शेयर किया था. एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा- मैं 15 जुलाई को मुंबई लौट रही हूं राहुल की शादी के लिए. मैंने राहुल को भरोसा दिलाया है कि मैं हमारे बेटे शेरू के साथ शादी का फंक्शन अटेंड करूंगी.
अर्शी खान ने बताया कि वे राहुल वैद्य की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो इस वजह से भी क्योंकि यहां वे अपने दूसरे दोस्त अली गोनी से भी मुकालात करेंगी. अर्शी खान ने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाई है. अर्शी खान ने अभी शादी को लेकर फाइनल तैयारी नहीं की है. वे कहती हैं- मेरी सारी तैयारियां पूरी हैं. लेकिन अभी भी अपने फाइनल आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हूं. मैं डिजाइनर लहंगा पहनूंगी. मुझे अच्छा दिखना होगा तभी मुझे स्वयंवर के लिए अच्छे लोग मिलेंगे.
राहुल-दिशा की शादी के सभी फंक्शन में नहीं जाएंगी राखी सावंत, दिया फनी जवाब
राहुल की शादी के बाद जल्द अर्शी खान का स्वयंवर होने वाला है. नेशनल टेलीविजन पर अर्शी खान अपने लिए दूल्हा ढूंढेंगी. अर्शी की बिग बॉस में राहुल वैद्य से दोस्ती हुई थी. इस तिगड़ी में अली गोनी भी शामिल हैं. अर्शी खान, अली और राहुल की जोड़ी जब भी सामने आती थी, दर्शकों को खूब हंसाती थी. शुक्रवार को होने वाली राहुल-दिशा की शादी में अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी शामिल होंगे. इस शादी में दोस्त बने कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन होने वाला है.