बिग बॉस के लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की क्यूट लव स्टोरी को लेकर बड़ी ब्रेकिंग खबर सामने आई है. क्या आपको मालूम है कि कपल का रोका हो गया है? क्यों हो गए ना हैरान? सोशल मीडिया पर उनके रोके की खबर आग की तरह फैल रही है.
शादी करने वाले हैं करण-तेजस्वी?
गुरुवार रात को करण कुंद्रा को अपने पेरेंट्स के साथ तेजस्वी प्रकाश के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान करण कुंद्रा के माथे पर तिलक लगा था. बस फिर क्या था, लोगों ने उनके रोके को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. करण कुंद्रा अपने पेरेंट्स के साथ उनकी वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने तेजस्वी के घर गए थे. इस दौरान करण कुंद्रा व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पायजामे में दिखे.
Radhe Shyam Review: बड़े बजट से कुछ नहीं होता, कहानी भी जरूरी, फेल हुए प्रभास!
It's of course ROKA...No doubt. Look @
— Vedatmika ( TejRan shipper) (@arviya_army) March 11, 2022
MUMMA WAYNGANKAR 😜#TejRan pic.twitter.com/LZjoONjQi6
टीका लगाए दिखे करण-तेजस्वी
तेजस्वी के घर से बाहर निकलते वक्त करण कुंद्रा के हाथ में गिफ्ट्स भी थे. एक्टर समेत उनके पेरेंट्स तेजस्वी के घर से जाते वक्त काफी खुश दिखे थे. करण गेट के बाहर खड़े होकर तेजस्वी से बात करते दिखे. उन्हे बाय कह रहे थे. इस दौरान तेजस्वी घर के अंदर थीं. वे पैपराजी के सामने नहीं आना चाहती थीं. पर कहते हैं ना कि कैमरे से कुछ नहीं छिप सकता. तेजस्वी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो ट्रैडिशनल लुक में दिखीं और उनके माथे पर भी तिलक लगा था. घर के अंदर की गई डेकोरेशन की भी झलक दिखी. जिसमें वेलकम के बैनर लगे थे.
Elon Musk की गर्लफ्रेंड Grimes छिपाना चाहती थी बच्चे का होना, रोने की आवाज से खुला राज
इस वेलकम के बैनर को देख फैंस का कहना है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी का पक्का रोका हो गया है. सोशल मीडिया पर करण की ये क्लिप वायरल हो रही है. एक यूजर ने कहा- रोका हो गया यार? लोग करण और तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं.
अब करण और तेजस्वी का सच में रोका हुआ या फैंस का दावा गलत है, ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा. कपल के रोके की खबर सच हो या झूठ, इतना जरूर है कि इस खबर ने #TejRan फैंस को सेलिब्रेशन का मौका दे दिया है.