scorecardresearch
 

निक्की तंबोली ने कर दिया Khatron ke Khiladi 12 के विनर का खुलासा! लिया इस कंटेस्टेंट का नाम

निक्की अपने दोस्त प्रतीक सहजपाल से बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. उन्होंने कई मौकों पर प्रतीक का सपोर्ट किया है. पर शो के विनर को लेकर उनका जवाब लोगों को हैरान कर रहा है.

Advertisement
X
न‍िक्की तंबोली
न‍िक्की तंबोली

खतरों के ख‍िलाड़ी 12 में कंटेस्टेंट्स के खतरनाक स्टंट्स लोगों में दिलचस्पी बनाए हुए है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी टीआरपी भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. खतरों के ख‍िलाड़ी 12 में इस बार जितने भी कंटेस्टेंट्स आए हैं, सभी को सपोर्टर्स का खूब प्यार और साथ मिल रहा है. इस बीच निक्की तंबोली ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का नाम बताया है. पर लगता है न‍िक्की ने इसी के साथ शो के विनर की भी भव‍िष्यवाणी कर दी है. 

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में निक्की ने रुबीना के सपोर्ट में बातें की हैं. उन्होंने कहा- 'रुबीना बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और बहुत अच्छा परफॉर्म करेंगी. हमने उन्हें ब‍िग बॉस में देखा है और सभी को पता है क‍ि वे कितनी दृढ़ हैं. वे इस शो को भी जीत सकती हैं. पर हां बाकी कंटेस्टेंट्स भी बहुत अच्छा कर रहे हैं.'

इनके साथ है न‍िक्की की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग  

निक्की का यह बयान कुछ लोगों के लिए सरप्राइज‍िंग है. दरअसल, निक्की अपने दोस्त प्रतीक सहजपाल से बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. उन्होंने कई मौकों पर प्रतीक का सपोर्ट किया है. पर शो के विनर को लेकर उनका जवाब लोगों को हैरान कर रहा है. 

रोह‍ित शेट्टी ने भी रुबीना को बताया स्ट्रॉन्ग  

बात करें रुबीना दिलैक की तो उन्होंने शो के पहले ही एप‍िसोड में शेरनी की तरह परफॉर्म किया था. खुद शो के होस्ट रोह‍ित शेट्टी ने रुबीना की तारीफ की है. उन्होंने बताया था क‍ि रुबीना हर टास्क को जज्बे के साथ पूरा करती हैं और स्टंट को भी वे आसानी से करती हैं. रोह‍ित के इस स्टेटमेंट के मुताबिक रुबीना खतरों के ख‍िलाड़ी 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं. उन्होंने रुबीना को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया था. 

Advertisement

श्रृत‍ि झा का दमदार स्टंट 

उन्होंने रुबीना को शो के टॉप 5 ख‍िलाड़‍ियों में से एक बताया था. रुबीना के अलावा शो के बाकी कंटेस्टेंट्स भी कम नहीं हैं. हाल ही में श्रृत‍ि झा का एक वीड‍ियो सामने आया है. इस वीड‍ियो में श्रृत‍ि बेहद खतरनाक स्टंट करती नजर आई थीं. उन्होंने जलते अंगारों के ऊपर एक रस्सी पर चलकर स्लैक लाइन‍िंग के अपने टैलेंट को पेश किया. उनका यह हुनर शायद ही कोई और कर पाता. तो अब आप समझ ही गए होंगे खतरों के ख‍िलाड़ी 12 में इस बार मुकाबला दमदार है.  

 

Advertisement
Advertisement