scorecardresearch
 

TV सीरियल में कैसे शूट होते हैं रोमांटिक सीन्स? देखें 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' का BTS वीडियो

TV सीरियल में कैसे शूट होते हैं रोमांटिक सीन्स? 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' शो के सेट से BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि ऑफस्क्रीन किस तरह सीरियल्स की शूटिंग होती है. कैसे अलग-अलग सीन्स शूट किए जाते हैं. 

Advertisement
X
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' शो के लीड स्टार्स
'दिल को तुमसे प्यार हुआ' शो के लीड स्टार्स

'दिल को तुमसे प्यार हुआ' शो इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. शो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो के लीड स्टार्स अदिती त्रिपाठी और अक्षित सुखिजा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. आइए जानते हैं कि अक्षित और अदिती शो में अपने रोमांटिक सीन्स कैसे शूट करते हैं?

Advertisement

सेट पर कैसे होती है शूटिंग?

'सास बहू और बेटियां' की टीम 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' शो के सेट पर पहुंची. टीम ने शो के सेट से खास BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि ऑफ स्क्रीन किस तरह सीरियल्स की शूटिंग होती है. कैसे अलग-अलग सीन्स शूट किए जाते हैं. 

वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि शो के लीड स्टार्स अदिती त्रिपाठी और अक्षित सुखिजा किस तरह अपने रोमांटिक सीन शूट करते हैं. एक सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ती है. कितनी बार रिटेक्स लेने पड़ते हैं. डायलॉग टाइमिंग पर किस तरह काम किया जाता है. 

 

'दिल को तुमसे प्यार हुआ' के लीड स्टार्स से इंप्रेस हो रहे फैंस

हालांकि, इंटेंस सीन्स को भी अदिती और अक्षित मस्ती-मजाक करते हुए शूट करते दिखे. ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के साथ उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी शानदार नजर आई. दोनों की दोस्ती की कंफर्टनेस उनके सीन्स में झलकती है. रोमांटिक सीन के BTS वीडियो में अक्षित और अदिती की केमिस्ट्री और फन बैंटर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' में अदिती, दीपिका के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि अक्षित के कैरेक्टर का नाम चिराग है. दोनों स्टार्स समेत शो की पूरी स्टारकास्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement