scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की बेटी नियति को मिला हमसफर

दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रख चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, नियति जोशी की शादी 8 दिसबंर को मुंबई से हुई है. कहा जा रहा है कि दिलीप जोशी अपनी बेटी की रिसेप्शन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement
X
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असल जिंदगी में जेठालाल बन चुके हैं ससुर
  • बेटी नियति जोशी की हुई शादी
  • 11 को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिलीप जोशी ससुर बन वाले हैं. हां, जी बिल्कुल सही समझा आपने. दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी को उनका हमसफर मिल गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल बन कर हमारा दिल जीतने वाले दिलीप जोशी जोर-शोर से बेटी की रिसेप्शन की तैयारियों में जुटे हैं. 

Advertisement

ससुर बनने जा रहे हैं जेठालाल
दिलीप जोशी की बेटी नियति जोशी जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रख चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, नियति जोशी की शादी 8 दिसबंर को मुंबई में हुई हैं. कहा जा रहा है कि दिलीप जोशी अपनी बेटी के रिसेप्शन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने इस ग्रैंड रिसेप्शन के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी कास्ट को इनवाइट भी किया है. इसके अलावा शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई टीवी और फिल्मी स्टार भी नजर आ सकते हैं. 

Vicky and katrina kaif Wedding: संगीत में कटरीना का धमाल, विक्की कौशल को कराया चिकनी चमेली पर डांस

कौन है नियति का हमसफर?
नियति के जीवनसाथी का नाम यशोवर्धन मिश्रा है, जो पॉपुलर राइटर अशोक मिश्रा के बेटे हैं. दिलीप जोशी की बेटी और यशोवर्धन मिश्रा एक ही कॉलेज में साथ पढ़ते थे. इस दौरान दोनों के दिल मिले और बात आगे बढ़ गई. सालों तक एक-दूसरे को जानने के बाद एक वक्त आया जब दोनों को लगा कि अब उन्हें अपने रिश्ते को शादी का नाम देना चाहिये. देखिये वो दिन भी आ गया जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

Advertisement

katrina kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना की डोली में किया गया राजस्थानी मिरर वर्क, मंदिर के सामने बना मंडप

यशोवर्धन और नियति की शादी पिछले साल ही होने वाली थी. पर लॉकडाउन की वजह से ये मुमकिन नहीं हो पाया और शादी की तारीख टलती चली गई. वहीं अगर दिलीप जोशी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी पत्नी का नाम जयमाला है. एक तरफ जहां दिलीप जोशी घर-घर पॉपुलर हो चुके हैं. वहीं जयमाला लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. नियति के अलावा दिलीप जोशी और जयमाला का एक बेटा भी है, जिसका नाम ऋत्विक जोशी है. 

 

Advertisement
Advertisement