जिंदगी में सक्सेसफुल बनने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. स्ट्रगल करना होता है और एक घड़ी ऐसी भी आती है, जब हम सभी निराश होकर हार मानने को तैयार हो जाते हैं. उम्मीद खो बैठते हैं. कुछ ऐसी ही जर्नी दिलीप जोशी की भी रही है. एक्टर की स्टारडम लाइफ आसान नहीं थी. इन्होंने काफी स्ट्रगल किया है और शुरुआती करियर में तो काफी मुश्किलें भी देखी हैं. आज यह जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए एक्टर को गर्व है. टीवी की दुनिया के दिलीप जोशी हाइएस्ट पेड एक्टर हैं.
दिलीप जोशी टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाते हैं और सच कहें तो इन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. टीवी का यह सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला शो है. टीआरपी के चार्ट में भी इसमें अपनी जगह बनाई हुई है. दर्शकों का मनोरंजन करने में यह पीछे नहीं है. कोई भी इसके नए एपिसोड देखने से बचा नहीं है. इस टीवी शो ने दिलीप जोशी को नाम और फेम दिलाया है. एक्टर का शो के प्रति डेडिकेशन काबिले-तारीफ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब दिलीप जोशी जॉबलेस थे?
नहीं था डेढ़ साल तक कोई काम
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन करने से डेढ़ साल पहले तक दिलीप जोशी जॉबलेस थे. उनके पास कोई काम नहीं था, जिसके चलते वह उम्मीद भी खोने लगे थे. ईटाइम्स संग बातचीत में दिलीप ने कहा था, "क्या आप यकीन करेंगे कि मैं डेढ़ साल तक जॉबलेस रहा. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो तभी से मैं स्ट्रगल कर रहा था. मैं मिमिक्री में शानदार था. मेरी मां मुझे थिएटर कराना चाहती थीं. उस जमाने में एक्टिंग सोशल टाबू माना जाता था. मेरे लिए यह सफर बहुत मुश्किलों भरा रहा."
आलीशान बंगले में रहते हैं जेठालाल, उड़ी अफवाह तो बोले- ये घर मुझे भी दिखाना
शो को साइन करने से पहले दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, यह किसी भी फिल्म में लीड रोल में नजर नहीं आए, लेकिन सपोर्टिंग रोल इन्होंने बखूबी निभाए. दर्शकों के बीच आज यह अपने किरदार जेठालाल के चलते पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्टर अब काफी एक्टिव रहने लगे हैं.