scorecardresearch
 

'दिल मिल गए' फेम एक्टर का निधन, 26 की उम्र में मौत पर सब हैरान

पॉपुलर टीवी शो 'दिल मिल गए' में जिगनेश का रोल निभाने वाले एक्टर करण परांजपे का निधन हो गया.

Advertisement
X
 करण परांजपे
करण परांजपे

Advertisement

पॉपुलर टीवी शो 'दिल मिल गए' में जिगनेश का रोल निभाने वाले एक्टर करण परांजपे का 25 मार्च को उनके घर में निधन हो गया. महज 26 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.

करण अपनी मम्मी के साथ रहते थे. अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है. सुबह करीब 11 बजे उनकी मां ने उन्हें घर में मृत हालत में पाया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई. 

टीवी एक्टर करण वाही ने किया सरेआम गर्लफ्रेंड को KISS, फोटो हुई वायरल

करण अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थे. उनकी मौत की खबर जानकर सभी सदमे में हैं. टीवी एक्टर करन वाही भी दुखी हैं. शो 'दिल मिल गए' में दोनों ने साथ काम किया था. इंस्टाग्राम पर करण परांजपे की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने लिखा, प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे.

Advertisement

करण वाही का हुआ ब्रेकअप ! जेनिफर विंगेट से भी जुड़ चुका है नाम

'दिल मिल गए' शो में करण के करेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस शो से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद करण परांजपे कई टीवी सीरियल्स से बतौर क्रिएटिव हेड जुड़े हुए थे.

Advertisement
Advertisement