scorecardresearch
 

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Dimpy Ganguli ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, तीसरी बार बनने वाली हैं मां

साल 2015 में डिंपी गांगुली ने रोहित रॉय से बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. शादी के सात साल बाद डिंपी गांगुली तीसरी बार मां बनने वाली हैं. देखा जाए तो डिंपी गांगुली ने अपनी पहली दो प्रेग्नेंसी में मैटरनिटी फोटोशूट नहीं कराया था, लेकिन इस बार वह सुनिश्चित करना चाह रही थीं कि वह इस बार कुछ नया करें.

Advertisement
X
डिंपी गांगुली
डिंपी गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरी बार मां बनने वाली हैं डिंपी गांगुली
  • एक्ट्रेस ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट

राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली दुबई में अपने पर‍िवार के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ जी रही हैं. डिंपी गांगुली के जीवन में खुशियां बढ़ने वाली हैं. वह तीसरी बार जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ महीनों पहले ही डिंपी गांगुली ने यह बात फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. बता दें कि डिंपी गांगुली के पहले से दो बच्चे हैं. एक बेटी और एक बेटा. डिंपी गांगुली पति के साथ दुबई में रहती हैं. परिवार में यह चार से पांच होने जा रहे हैं. हाल ही में डिंपी गांगुली ने खुद का मैटरनिटी फोटोशूट कराया. सोशल मीडिया पर यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisement

वायरल हुआ मैटरनिटी फोटोशूट
साल 2015 में डिंपी गांगुली ने रोहित रॉय से बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. शादी के सात साल बाद डिंपी गांगुली तीसरी बार मां बनने वाली हैं. देखा जाए तो डिंपी गांगुली ने अपनी पहली दो प्रेग्नेंसी में मैटरनिटी फोटोशूट नहीं कराया था, लेकिन इस बार वह सुनिश्चित करना चाह रही थीं कि वह इस बार कुछ नया करें. मैटरनिटी फोटोशूट में डिंपी गांगुली ने दो ड्रेसेस पहनीं. एक येलो और एक सलेटी रंग की. ऑफ शोल्डर येलो गाउन में फ्रंट पर लंबी नेट की फ्रिल लगी थी. वहीं, नीचे भी कुछ इसी तरह का ड्रेस को डिजाइन दिया गया. बॉडी फिटेड इस ड्रेस में डिंपी गांगुली बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज देती नजर आईं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dimpy (@dimpy_g)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dimpy (@dimpy_g)

Advertisement

मैटरनिटी फोटोशूट्स के दौरान की फोटोज शेयर करते हुए डिंपी गांगुली ने कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, "मेरे लिए इस बार प्रेग्नेंसी के दौरान कई चीजें काफी चैलेंजिंग रहीं, लेकिन मैं जानती थी कि तुम मेरी बाहों में बहुत जल्द होगे मेरे बच्चे. तुम्हारे आने का इंतजार हम सभी बेसब्री से कर रहे हैं. प्रेग्नेंसी को 35 हफ्ते हो गए हैं. जल्द ही तुम इस दुनिया में हमारे पास होगे." डिंपी गांगुली ने इंस्टाग्राम पर खुद की ये फोटो शेयर की हैं. ध्यान दें कि डिंपी गांगुली ने अपना कॉमेंट्स सेक्शन पब्लिक के लिए बंद किया हुआ है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dimpy (@dimpy_g)

वहीं, दूसरी ड्रेस की बात करें तो यह सलेटी रंग की थी. बैक से इसमें डोरी लगी थी और यह भी ऑफ शोल्डर ही थी. हालांकि, इसमें थोड़ा ए-लाइन लुक दिया गया. पीछे ड्रेस में लगी ट्रेल को बेटी रियाना ने पकड़ा था. दुबई की सड़कों पर डिंपी गांगुली बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज देती नजर आईं. एक फोटो में डिंपी गांगुली पति रोहित रॉय संग लिपलॉक भी करती दिखीं. बैकग्राउंड में दुबई की ऊंची इमारतें भी नजर आईं. 

(फोटो क्रेडिट- rashmishettyphotography) 

 

Advertisement
Advertisement