scorecardresearch
 

'बिग बॉस 8' की पूर्व कंटेस्टेंट डिंपी रचाने जा रही हैं दूसरी शादी

रियलिटी शो के जरिए राहुल महाजन से शादी रचाने वालीं मॉडल व एक्ट्रेस डिंपी गांगुली इसी महीने दूसरी शादी कर रही हैं. राहुल से उनका तलाक भी इसी साल हुआ है.

Advertisement
X
दूसरी शादी को लेकर नर्वस हैं डिंपी गांगुली
दूसरी शादी को लेकर नर्वस हैं डिंपी गांगुली

रियलिटी शो के जरिए राहुल महाजन से शादी रचाने वालीं मॉडल व एक्ट्रेस डिंपी गांगुली 27 नवंबर को कोलकाता में दुबई स्थित बिजनेसमैन रोहित रॉय से अपनी दूसरी रचाने जा रही हैं. वे दोनों पिछले दो साल से साथ हैं और कुछ समय पहले उनकी सगाई भी हो चुकी है.

Advertisement

30 वर्षीया डिंपी का कहना है कि अपनी दूसरी शादी को लेकर वह नर्वस हैं लेकिन वह यह भी जानती हैं कि अब उनके साथ सब अच्छा होगा.

बता दें कि दिवंगत भाजपा नेता के पुत्र राहुल महाजन से डिंपी की शादी 2010 में 'राहुल दुलहनिया ले जाएगा' के जरिए हुई थी . टीवी पर शादी रखने वाले वह पहले कपल थे. लेकिन दोनों की ज्यादा बनी नहीं. शादी के एक साल के अंदर ही उनमें खटपट की खबरें आने लगी थीं और डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. इसी साल दोनों का डिवोर्स हुआ है.

डिंपी ने टीवी पर कुछ शोज किए हैं जिनमें 'बिग बॉस 8' के अलावा जोर का झटका, नच बलिए 5, कहानी चंद्रकांता की आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement