भारतीय सिने प्रेमियों के बीच फिल्मों की पॉपुलैरिटी में कोई शक नहीं, पर टीवी शोज भी दर्शकों के लिए खास मायने रखते हैं. कई शोज के खत्म होने या किसी वजह से बंद होने पर दर्शकों की मायूसी भी साफ नजर आई. अब दर्शकों को खुशियों का डबल डोज देने टीवी की ये दो पसंदीदा एक्ट्रेसेज अपने हिट शो से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दीपिका कक्कड़ शो 'ससुराल सिमर का' से और रुबीना दिलैक 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' सीरियल से दोबारा दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं.
छह साल तक सिमर बन जीता लोगों का दिल
कलर्स अपने दोनों हिट शोज को एक नए कलेवर में पेश करने जा रहा है. इन दो सीरियल्स के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. ससुराल सिमर काफी हिट शो रहा है. सीरियल में सिमर के किरदार में दीपिका कक्कड़ ने लोगों के साथ एक अलग ही रिश्ता कायम कर लिया था. यह शो 2011 से लेकर 2017 तक यानी छह साल तक टॉप-5 की लिस्ट में शामिल रहा था. शो के बंद होने के तीन साल बाद अब दीपिका इसके नए सीजन के जरिए पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर टीवी की एक और फेवरेट एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी बहुत जल्द अपने हिट शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में दिखाईं देंगी. शो का प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रुबीना नजर आ रही हैं.
दोनों एक्ट्रेसेज रह चुकी हैं बिग बॉस विनर
टीवी की इन दोनों एक्ट्रेसेज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. मजेदार बात ये है कि दोनों दीपिका और रुबीना, बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं. दीपिका ने बिग बॉस 2011 का खिताब जीता था तो वहीं रुबीना बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी हैं. इस रियलिटी शो में दोनों एक्ट्रेसेज की पर्सनालिटी को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया और ट्रॉफी तक पहुंचाया.
कब शुरू होगा शो
फिलहाल, ससुराल सिमर का सीजन 2 का प्रीमियर कबसे होगा इसकी पूरी डिटेल के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं शक्ति अस्तित्व के एहसास की, में रुबीना की एंट्री कब और कैसे होगी और कहानी क्या मोड़ लाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.