गुड न्यूज... गुड न्यूज... गुड न्यूज... लो जी टीवी की सबसे लोकप्रिय बहू सिमर यानि हमारी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने गुड न्यूज दे ही दी. अरे रुकिये ये वो गुड न्यूज नहीं है, जिसके बारे में आप सोच रहे हैं. हम हमारी प्यारी दीपिका कक्कड़ के नये गाने की बात कर रहे हैं. नये साल पर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फैंस को एक नये म्यूजिक वीडियो का सरप्राइज दिया है.
दीपिका-शोएब का नया गाना
अभी 2022 का आगाज हुआ ही है और दीपिका-शोएब ने अपने नये सॉन्ग का पोस्टर रिलीज करके सबको को खुश कर दिया है. दीपिका कक्कड़ और शोएब की जोड़ी जल्द ही एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाली है. कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'जिये तो जिये कैसे 2.0' सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में शोएब रोमांटिक अंदाज में दीपिका के हाथ पर Kiss करते दिखाई दे रहे हैं.
Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorced: टूट गई टीवी की पॉपुलर जोड़ी, आमिर-संजीदा के तलाक ने तोड़ा दिल
पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनके लिये ये गाना सिर्फ एकस्ट्रा स्पेशल ही नहीं, बल्कि आइकानिक सॉन्ग उनका फेवरेट भी है. दीपिका-शोएब का फेवरेट सॉन्ग 15 जनवरी को रिलीज होगा, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड है. 'जिये तो जिये कैसे 2.0' को स्टेबिन बेन ने गाया है. स्टेबिन बेन इन दिनों एक के बाद एक हिट सॉन्ग के लिये म्यूजिक लवर्स के फेवरेट बने हुए हैं.
यूट्यूबर ब्लॉगर भी हैं दीपिका
दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभा कर सबके दिलों में अपनी खास पहचान बना ली. दीपिका की पॉपुलैरिटी ने उन्हें 'बिग बॉस 12' का विनर भी बनाया. टीवी पर सालों तक काम करने वाली दीपिका ने दो साल पहले अपना यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' शुरू किया था.
Isabelle Kaif को जीजू Vicky Kaushal ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पोस्ट
टीवी की तरह दीपिका को यूट्यूब पर भी उनके फैंस का खूब सपोर्ट मिलता है. दीपिका की तरह शोएब भी यूट्यूब ब्लॉगर बन चुके हैं. आये दिन सोशल मीडिया पर कपल के वीडियोज ट्रेंड होते रहते हैं. दीपिका और शोएब दोनों ही एक स्टार की तरह नहीं, बल्कि आम इंसान की तरह की जीना पसंद करते हैं. अब बस इंतजार है, तो बस दोनों के नये गाने का.