शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दीपिका और शोएब दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और साथ में अक्सर वीडियो शेयर करते हैं. अब दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शोएब और दीपिका किचन में केक बनाते हुए रोमांस कर रहे हैं.
शोएब-दीपिका का किचन रोमांस
इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ केक बनाने की तैयारी करते हुए बैटर को मिक्स कर रही हैं और शोएब उनकी मदद कर रहे हैं. जब दीपिका अपनी कुकिंग में बिजी होती हैं, शोएब अचानक से आते हैं उनके साथ मस्ती करते हैं और फिर बैटर मिक्स करने लगते हैं. यह देखकर दीपिका खुश हो जाती हैं.
सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, फिल्मी है दीपिका संग शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी
वीडियो के बैकग्राउंड में जुगनी जुगनी गाना चल रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने लिखा, 'केक बनाते बनाते रील भी बन गई.' बता दें कि शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है.
इसके अलावा शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ यूट्यूब पर अपने व्लॉग भी शेयर करते हैं. दोनों ने हाल ही में अपनी एक ट्रिप के बारे में बात की थी, जहां वह स्काई साइकिलिंग करते हुए अटक गए थे. दीपिका ने बताया था कि वह बेहद डर गई थीं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले शोएब ने इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत भी की थी.