scorecardresearch
 

मालदीव में बर्थडे सलिब्रेट कर रहे राहुल वैद्य, पत्नी दिशा परमार ने यूं किया विश

राहुल और दिशा अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. उनकी शादी जुलाई 2021 में हुई थी. दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रहीं. उनकी शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है.

Advertisement
X
राहुल और दिशा
राहुल और दिशा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनीमून पर दिशा-राहुल
  • मालदीव में कर रहे एंजॉय
  • फैंस को पसंद दिशा और राहुल की जोड़ी

एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य मालदीव में हनीमून मना रहे हैं. उनका हनीमून इसलिए भी खास है क्योंकि 23 सितंबर को यानी आज राहुल का बर्थडे है. दिशा ने अपने प्यार राहुल को बर्थडे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया राहुल के साथ फोटोज शेयर की है. फोटोज शेयर करते हुए दिशा ने लिखा- 'मेरी जिंदगी के प्यार हैप्पी बर्थडे. ♥️🥰😘🥺 मैं लकी हूं कि मुझे आप मिले राहुल.'

Advertisement

जुलाई 2021 में हुई राहुल-दिशा की शादी
राहुल और दिशा अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. उनकी शादी जुलाई 2021 में हुई थी. दोनों की शादी खूब सुर्खियों में रहीं. उनकी शादी के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है.

पहले दोस्ती, फिर बिग बॉस में प्यार का इजहार, फिल्मी है राहुल वैद्य-दिशा परमार की लव स्टोरी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DPV (@dishaparmar)

KBC 13: नम्रता ने किया 50 लाख के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

बिग बॉस में राहुल ने किया था प्रपोज
राहुल वैद्य और दिशा परमार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. राहुल वैद्य ने उन्हें काफी फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 में एंट्री ली थी. दिशा परमार के बर्थडे वाले दिन भी वो बिग बॉस के घर के अंदर थे. उसी दिन उन्होंने दिशा को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद वेलेंटाइंस डे पर दिशा ने गेस्ट के तौर पर एंट्री ली थी और राहुल के प्रपोजल का जवाब दिया था.
  
वर्क फ्रंट पर दिशा परमार शादी के बाद शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रही हैं. शो में वो लीड रोल में हैं. नकुल मेहता उनके अपोजिट रोल में हैं. वहीं राहुल वैद्य को खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement