एक्ट्रेस दिशा परमार एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में लीड रोल निभाने जा रही हैं. शो में वो प्रिया के किरदार में हैं. एक्टर नकुल मेहता शो में उनके अपोजिट रोल में हैं. दिशा और नकुल पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. अब शो मिलने को लेकर दिशा परमार ने रिएक्ट किया है.
शो को लेकर दिशा ने की बात
स्पॉटबॉय से बातचीत में दिशा ने कहा कि वो शो करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. ये आइकॉनिक शो है और पिछले सीजन को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसके कैरेक्टर भी बेहद खूबसूरत हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वो एक्साइटेड होने के साथ नर्वस भी हैं. उनके ऊपर थोड़ा बहुत प्रेशर है.
इसके अलावा दिशा ने कहा, शादी के बाद ये मेरा पहला शो है. मुझे लगता है कि मेरे पास जो एक्सपीरियंस हैं और जो फीलिंग्स हैं उन्हें मैं एक पर्सन के रूप में महसूस करती हूं. वे निश्चित रूप से प्रिया के कैरेक्टर को बेहतर ढंग से प्ले करने में मेरी मदद करेंगी. हालांकि, मैं पर्सनली प्रिया से बहुत अलग हूं, लेकिन मैं उनसे खुद को रिलेट कर सकती हूं.
मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं श्रुति हासन, शेयर कीं Unseen थ्रोबैक फोटोज
Bigg Boss OTT से जीशान खान का एविक्शन फेयर या अनफेयर? एक्टर ने किया रिएक्ट
राहुल को दिशा ने बताया लकी
आगे उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने को लेकर कहा- इसके पीछे सीक्रेट मेरे पति हैं. मैं दुनिया में पूरा क्रेडिट उन्हें देती हूं. मैं उनसे कहती रहती हूं कि जैसे ही हमारी शादी हुई मुझे शो मिल गया. तो आप मेरे लिए बहुत लकी हो. मुझे लगता है कि ये उनकी वजह से है कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने में सक्षम हूं. वो इतना सपोर्टिव रहे हैं. हमारी शादी के 15 दिनों के अंदर ही मैं सेट पर थी. ये इतना उत्साहजनक रहा है.
बता दें कि दिशा और राहुल 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे.