scorecardresearch
 

VIDEO: दिशा परमार को मिले हल्दी सेरेमनी पर Kiss, राहुल वैद्य की बहन ने किया डांस

सोशल मीडिया पर फैन पेज ने बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें दिशा परमार गुलाब के पत्तों संग खेलती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक फोटो में दिशा को उनका गर्ल गैंग किस देता नजर आ रहा है. हल्दी सेरेमनी के लिए राहुल वैद्य ने पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था.

Advertisement
X
दिशा परमार, राहुल वैद्य
दिशा परमार, राहुल वैद्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिशा-राहुल की हल्दी सेरेमनी फोटोज-वीडियोज
  • मेहंदी फोटोज हुईं थी वायरल
  • 16 जुलाई को लेंगे सात फेरे

बुधवार से सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. पहले एक्ट्रेस मेहंदी लगवाते नजर आईं. इसके बाद गुरुवार को दिशा की हल्दी सेरेमनी हुई. इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दिशा परमार इस मौके पर पीले रंग का आउटफिट पहने नजर आईं. हल्दी और चंदन का लेप उनके चेहरे और बालों के साथ हाथ और पैर पर लगा नजर आ रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रहे हल्दी सेरेमनी वीडियोज
सोशल मीडिया पर फैन पेज ने बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें दिशा परमार गुलाब के पत्तों संग खेलती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक फोटो में दिशा को उनका गर्ल गैंग किस देता नजर आ रहा है. हल्दी सेरेमनी के लिए राहुल वैद्य ने पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. वहीं, उनकी बहन श्रुति वैद्य ने साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने हरे और गोल्डन कलर का ब्लाउज कैरी किया था. श्रुति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "मेरी हल्दी से भाई ग्लो करेंगे". एक वीडियो में राहुल की बहन को डांस करते भी देखा गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @rahulvaidyafangirl_asha

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fanpage (@jaslylove51)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @ananya_rkvian

बता दें कि बुधवार को राहुल वैद्य और दिशा परमार मेहंदी सेरेमनी के बाद पैपराजी के सामने आए थे, जहां दोनों ने साथ मिलकर पोज दिए थे. इसके अलावा दिशा ने राहुल के नाम की रची मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया था. सोशल मीडिया पर दोनों का इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल होने वाली पत्नी दिशा के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. साथ में दोस्त इन्हें चियर करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding: दिशा के हाथों में रची राहुल के नाम की मेहंदी, PHOTOS

मालूम हो कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों काफी समय से दोस्त थे, जिसे बाद में रिश्तेदारी में बदलना उन्होंने ठीक समझा. दिशा ने भी पब्लिकली शो में आकर राहुल के प्रपोजल के लिए हां कहा था. यह एपिसोड 'वैलेंटाइन्स डे' के मौके पर प्रसारित किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement