
टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिशा परमार और राहुल वैद्य को हाल ही में मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी के कैमरे में दोनों कैद हुए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि फैन्स ने दिशा के आउटफिट से अंदाजा लगा लिया कि वह प्रेग्नेंट हैं. राहुल वैद्य ने इस दौरान ब्लैक टी शर्ट और डेनिम पहनी हुई थी. वहीं, दिशा परमार ने ऑरेंज ओवरसाइज शर्ट और जीन्स पहनी हुई थी.
एक्ट्रेस का आउटफिट देख फैन्स कयास लगाने लगे कि वह प्रेग्नेंट हैं और घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. कई लोगों का यह भी कहना था कि ओवरसाइज शर्ट में दिशा सच में प्रेग्नेंट लग रही हैं. चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. इन सभी कॉमेंट्स पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है. दिशा ने इंस्टाग्राम पर क्लियर करते हुए लिखा कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं.
एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
दिशा लिखती हैं, "आज के बाद कभी भी ओवरसाइज शर्ट पहनकर बाहर नहीं जाऊंगी, कभी भी नहीं. यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो जानने के लिए इच्छुक हैं, मैं उनको बता दूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं." इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही रोने वाली भी बनाई है, क्योंकि वह ओवरसाइज कपड़े अब नहीं पहन सकेंगी.
जल्द बच्चे चाहते हैं राहुल वैद्य, पत्नी दिशा का आया चौंकाने वाला रिएक्शन
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पिछले साल जुलाई में शादी की थी. तभी से फैन्स खुशखबरी सुनने के लिए बेताब हो रहे हैं. इस समय दिशा परमार 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नकुल मेहता संग नजर आ रही हैं. फैन्स के बीच सीरियल को लेकर काफी चर्चा होती नजर आती है. इसके अलावा राहुल वैद्य भी अपने कई म्यूजिक वीडियोज में व्यस्त चल रहे हैं.