बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार फैंस के फेवरेट हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों की शादी का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. राहुल वैद्य ने गर्लफ्रेंड को बिग बॉस 14 के घर में प्रपोज किया था. हालांकि दिशा का जवाब ना आने से राहुल और फैंस दोनों खफा और परेशान हो गए थे. अब दिशा परमार ने बताया है कि राहुल के प्रपोजल पर उनका रिएक्शन कैसा था.
राहुल के प्रपोजल पर क्या था दिशा का रिएक्शन?
दिशा परमार ने अपने एक ने इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि राहुल कुछ करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बात का आईडिया बिल्कुल नहीं था कि वह शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं. उन्होंने उस समय को याद करके बोला कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं. दिशा के मुताबिक, वह रो पड़ी थीं, खुश थीं, साथ ही सरप्राइज और शॉक्ड भी थीं.
बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में दिशा ने बताया, ''मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ये होगा. मुझे यकीन है कि उसने खुद भी ये करने के बारे में नहीं सोचा होगा. हम सिर्फ दोस्त थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे सीधा शादी के लिए प्रपोज कर देगा. डेट करने के लिए नहीं, लेकिन शादी के लिए. इस बात की उम्मीद मैंने नहीं की थी. मुझे इस बात का आईडिया तो लग गया था कि कुछ होने वाला है. लेकिन जब ये सही में हुआ तब मेरे बहुत से इमोशंस बाहर आ गए थे.''
Remembering Irrfan Khan इरफान खान: 'दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, मैं था, मैं हूं, मैं रहूंगा'
दिशा ने आगे बताया, ''शब्दों में इस बात को बता पाना मुश्किल है, लेकिन मैं काफी सरप्राइज थी, मैं रो रही थी, मैं खुश थी, मैं शॉक्ड भी थी कि ओके अभी क्या हुआ. ये सभी इमोशंस मुझे फील हो रहे थे और मुझे लगता है दो दिन बाद मैं इस बात की गंभीरता को समझ पाई थी और सोचा था कि अच्छा ठीक है अब मुझे जवाब देना होगा.''
देर से जवाब देने पर बोलीं दिशा
दिशा ने देर से जवाब देने को लेकर कहा, ''मैंने अपना टाइम लिया लेकिन मैंने जवाब दे दिया था. बिग बॉस टीम की एक ही सदस्य को मैं जानती थी और मैंने उन्हें मैसेज दे दिया था कि उन्हें (राहुल) बता दो कि मैंने हां कह दी है.'' दिशा और राहुल को काफी समय से जानते हैं. हालांकि बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य को समझ आया कि वह दिशा से प्यार करते हैं.
आमिर की पहली फिल्म में एक्स वाइफ रीना भी आई थीं नजर, आपने देखा?
कैसी शादी पसंद करते हैं दिशा और राहुल?
इस साल वैलेंटाइन्स डे के आसपास दिशा परमार ने राहुल वैद्य को दिए जवाब को पब्लिक किया था. वह बिग बॉस में नजर आई थीं, उनके प्रपोजल को हां कहा था और बाद में और शादी की प्लानिंग को लेकर बात की थी. अभी तक दिशा और राहुल ने अपनी शादी की तैयारी पर कोई बात नहीं की है. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसी शादी चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि कम मेहमानों के साथ एक छोटी शादी का आईडिया उन्हें पसंद है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दिशा परमार और राहुल वैद्य को Madhanya गाने के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इस गाने को असीस कौर और राहुल वैद्य ने गाया था.फैंस ने इस गाने को काफी प्यार दिया था.