सोशल नेटवर्किंग साइट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपना प्यार और नफरत दोनों जाहिर करते हैं. सेलेब्स आए दिन अपनी तस्वीरें इन साइट्स पर अपलोड करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ किया है दिव्यंका यानी की हमारी ईशिता मां ने.
दिव्यंका ने अपने मंगेतर और टीवी एक्टर विवेक दहिया के साथ
इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर अपलोड की है जिसमें दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इस पोस्ट में दिव्यंका ने विवेक को उनके सीरियल 'कवच...काली
शक्तियों से' के लिए बधाई दे रहीं हैं. विवेक का बतौर लीड एक्टर यह पहला शो है.
दिव्यंका त्रिपाठी 'ये है मोहब्बतें' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे सीरियल से घर-घर में जानी जाती हैं. फिलहाल वो अपनी जिंदगी के हैप्पी स्टेज में हैं. आपको बता दें कि जुलाई में वो अपने मंगेतर विवेक के साथ शादी के बंधंन में बंधने वाली हैं.