scorecardresearch
 

BB OTT: दिव्या अग्रवाल के गेम पर बोले कजिन- उसे टिप्स देने की जरूरत नहीं

दिव्या को बिग बॉस हाउस में टिप्स देने पर ऐस ने कहा- दिव्या ही मुझे टिप देती है और उसने बहुत से रियलिटी शोज किए हैं. वो उसमें बहुत अच्छी है. मैं उनसे टिप्स लेता हूं और दिव्या बेस्ट है तो उसे कोई टिप्स देने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी की कंटेस्टेंट हैं दिव्या अग्रवाल
  • दिव्या को वीकेंड का वार में पड़ी करण जौहर से डांट
  • दिव्या की शो में जर्नी पर कजिन का बयान

दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट में से हैं. उन्हें लोग पसंद भी कर रहे हैं. दिव्या अग्रवाल के कजिन ऐस सेब का दिव्या के बिग बॉस ओटीटी सफर के बारे में क्या कहना है, चलिए जानते हैं.

Advertisement

दिव्या की बिग बॉस जर्नी पर क्या बोले कजिन?

अपनी कजिन बहन दिव्या के बारे में और बिग बॉस हाउस के बारे ऐस का कहना है- बिग बॉस एक बहुत ही अच्छा और विवादित शो है. अगर मुझे मौका मिला शो में जाने का तो मैं जरूर बिग बॉस के घर में कैद होना चाहूंगा. मुझे गेम्स खेलना तो नहीं आता लेकिन फन एलिमेंट के लिए मैं जरूर जाऊंगा. मेरी कजिन दिव्या बिग बॉस में है और मैं उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं.

दिव्या को बिग बॉस हाउस में टिप्स देने पर ऐस ने कहा- दिव्या ही मुझे टिप देती है और उसने बहुत से रियलिटी शोज किए हैं. वो उसमें बहुत अच्छी है. मैं उनसे टिप्स लेता हूं और दिव्या बेस्ट है तो उसे कोई टिप्स देने की जरूरत नहीं है.

पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक
 

Advertisement

ऐस एक सिंगर हैं और हाल ही में उनका म्यूजिक विडियो “लॉन्ग ड्राइव” जिसमें कनिका कपूर और इन्दीप बक्षी है वो धमाल मचा रहा है. उस बारे में ऐस का कहना है- दुबई में मेरे म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई है और उसे व्यूज भी बहुत अच्छे मिले हैं. उसमें कनिका कपूर हैं और मैंने वो गाना गया है .

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में जन्मीं बिग बॉस फेम अर्शी खान, तालिबान का कहर देख सहमीं
 

फ्यूचर प्लान्स पर क्या बोले दिव्या के कजिन?

फ्यूचर प्लान्स के बारे में ऐस ने बताया- फ्यूचर में बहुत सरे गाने हैं मेरे. कुछ सिंगल हैं कुछ साथ में हैं और आने वाले समय में मेरे बहुत से गाने आने वाले हैं जिन्हें मैंने खुद गाया है और एक म्यूजिक वीडियो है जिसमें मैं थोड़ी बहुत एक्टिंग की है. मेरे करियर की शुरुआत में जब मैं आया था इस इंडस्ट्री ने तो मैंने गाने गाने के साथ साथ बहुत से गाने लिखे भी हैं और कंपोज भी किए हैं. उससे पहले मैंने मॉडलिंग भी की है. बचपन से मुझे एक्टिंग और गानों का शौक है तो सिंगिंग के साथ साथ मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं और अगर मुझे चेंज मिला तो मैं जरूर करूंगा. ऐस के और भी कई म्यूजिक विडियोज आने वाले है जैसे “Instagram गर्ल”, “ड्रामा”, “blush”. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement