scorecardresearch
 

वरुण सूद ने दिव्या अग्रवाल को दिया धोखा, सुनते ही बरस पड़ी एक्ट्रेस

वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप कई सारे फैंस के लिए शॉकिंग रहा है. ब्रेकअप के बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर अपनी ओर से सफाई दी और कहा कि वे अपनी मर्जी से अलग हो रही हैं और वे अकेले रहना चाहती हैं. इसमें कुछ भी अजीब या बुरा नहीं है.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरुण सूद का किया दिव्या अग्रवाल ने बचाव
  • फैंस को सुना दी खरी-खोटी
  • 4 साल की खूबसूरत बॉन्डिंग का हुआ अंत

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने फैंस को हाल ही में मायूस किया. उन्होंने एक्टर वरुण सूद संग अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की. ये खबर सुनकर फैंस काफी दुखी नजर आए. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि अचानक से ऐसा कुछ देखने को मिलेगा. मगर दिव्या ने पोस्ट के जरिए वरुण सूद संग ब्रेकअप की बात कही और कहा कि वे दोनों ताउम्र अच्छे दोस्त रहेंगे. ये खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. कई फैंस का तो ऐसा भी कहना है कि वरुण सूद ने दिव्या को चीट किया इस वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ. मगर दिव्या ने ऐसी बातें करने वाले लोगों की क्लास लगा दी है.

Advertisement

वरुण के बचाव में उतरीं दिव्या

दिव्या ने वरुण पर इल्जाम लगाने वाले लोगों को फटकार लगाई है. दिव्या ने ट्विटर पर वरुण का बचाव करते हुए कहा कि- खबरदार जो किसी ने वरुण के कैरेक्टर पर सवाल उठाने की कोशिश की तो... हमेशा अलगाव किसी के चरित्र की वजह से हो ऐसा जरूरी नहीं है. वो एक ईमानदार इंसान हैं. ये मेरा खुद का डिसीजन है कि मैं अकेले रहना चाहती हूं. किसी को भी हक नहीं है कि वो कुछ भी गलत लिखे. जीवन में ऐसे निर्णय लेने के लिए काफी ज्यादा मजबूती चाहिए होती है. कभी भी ये आसान नहीं होता. 

 

दरअसल वरुण सूद की रिलेशनशिप हिस्ट्री काफी अच्छी नहीं रही है. वरुण की एक्स गर्लफ्रेंड बेनफ्शा सूनावाला ने भी वरुण पर चीट करने का आरोप लगाया था. बेनफ्शा मौजूदा समय में दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा को डेट कर रही हैं. वरुण ने भी इस बारे में एडमिट किया था कि उनकी ही वजह से बेनफ्शा संग रिश्ते खराब हुए थे. ऐसे में लोगों ने धारणा बना ली कि इस बार भी वरुण ने ही दिव्या को चीट किया होगा और दोनों इसी वजह से अलग हुए. मगर दिव्या ने लोगों की क्लास लगा दी और अपने एक्स के सपोर्ट में नजर आईं. 

Advertisement

 

Divya Agarwal-Varun Sood का हुआ ब्रेकअप, खबर सुन फैन्स रह गए शॉक्ड

हमेशा दोस्ती रहेगी कायम

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में थे. बिग बॉस ओटीटी में दिव्या की हौसलाफजाई करने वरुण भी आए हुए थे. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को लोगों से ढेर सारा प्यार मिला. मगर इस रिश्ते की उम्र इतनी ही थी. दिव्या ने कहा कि वे अपना जीवन अकेले जीना चाहती हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. दिव्या ने फैंस से ये भी अपील की थी कि वे उनके इस डिसीजन का सम्मान करें. मगर फैंस का सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. दिव्या ने अपने स्टेटमेंट के अंत में कहा कि वे वरुण की रिस्पेक्ट करती हैं और दोनों हमेशा दोस्त बनकर रहेंगे.

Advertisement
Advertisement