scorecardresearch
 

रेप आरोपी पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में दिव्या खोसला कुमार, बोलीं- तुम्हें बलि‍ का बकरा बनाया गया

पर्ल और दिव्या ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था. इसका नाम था तेरी आंखों में. ये सॉन्ग सुपरहिट हुआ था. इसे मिलियंस में व्यूज मिले थे. दिव्या खोसला कुमार पहले दिन से पर्ल के साथ खड़ी हैं और एक्टर को निर्दोष बता रही हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्ल वी पुरी पर लगा है रेप का आरोप
  • पर्ल के सपोर्ट में दिव्या खोसला कुमार
  • नागिन से पर्ल को मिली पहचान

नाबालिग से रेप के आरोप में फंसे टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने सोमवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी थी. इस मुश्किल घड़ी में जिस तरह से फैंस और सेलेब्स ने पर्ल का सपोर्ट किया है, इसके लिए एक्टर शुक्रगुजार हैं. पर्ल के इस पोस्ट पर दिव्या खोसला कुमार का भी रिएक्शन आया. वे इस बार भी अपने दोस्त के लिए अपनी आवाज बुलंद करती नजर आईं.

Advertisement

दिव्या खोसला कुमार का पर्ल को सपोर्ट

पर्ल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिव्या ने लिखा- पर्ल हम सभी को पता है कि सच क्या है. कैसे उन शर्मनाक लोगों ने तुम्हें अपने निजी मामले में बली का बकरा बनाया. सच में आशा करती हूं कि तुम्हें जल्द से जल्द न्याय मिले. दिव्या के इस कमेंट का पर्ल ने हाथ जोड़े इमोजी के साथ जवाब दिया. पर्ल और दिव्या ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था. इसका नाम था तेरी आंखों में. ये सॉन्ग सुपरहिट हुआ था. इसे मिलियंस में व्यूज मिले थे. दिव्या खोसला कुमार पहले दिन से पर्ल के साथ खड़ी हैं और एक्टर को निर्दोष बता रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pearl V Puri (@pearlvpuri)

मां बनना चाहती हैं राखी, एग्स कराए फ्रीज, बोलीं- पति नहीं आए तो फैसला लूंगी
 

दिव्या खोसला कुमार का कमेंट

पर्ल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के कमेंट्स आए थे. हिना खान, सुयश राय, इशिता दत्ता, राखी सावंत, आकांक्षा पुरी, करणवीर मेहरा, अर्जुन बिजलानी समेत कई सेलेब्स ने पर्ल को न्याय दिलाने की मांग की. सभी का कहना है कि सच जल्द ही सामने आएगा. पर्ल वी पुरी का पोस्ट काफी इमोशनल था. पर्ल ने बताया कैसे पिछले कई महीनों से उनपर दुखों का पहाड़ टूटा है.

Advertisement

करण जौहर के नए प्रोजेक्ट का ऐलान, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनेगी फिल्म
 

क्या लिखा था पर्ल ने अपनी पोस्ट में?
पर्ल ने लिखा था- ''जिंदगी इम्त‍िहान लेती है. महीनों पहले नानी मां को खोया, उनके गुजरने के 17वें दिन पापा को खो दिया, फिर पता चला मां को कैंसर है और फिर ये खौफनाक आरोप. पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं रहे. एक ही रात में मुझे अपराधी के जैसा महसूस करने पर मजबूर कर दिया गया. और ये सब कुछ मां के कैंसर ट्रीटमेंट के बीच, ये मेरे अंदर सुरक्षा की भावना को तोड़कर रख दिया...मुझे बेबस कर दिया. मुझे अभी भी कुछ बिल्कुल शून्य सा महसूस हो रहा है...लेक‍िन फिर मैंने दोस्तों, फैंस और शुभचिंतकों से संपर्क करने की सोची जिन्होंने मुझे प्यार दिया, साथ दिया और मेरी चिंता की. मुझमें भरोसा रखने के लिए धन्यवाद और मैं सत्यमेव जयते में यकीन रखता हूं. मुझे कानून पर, देश की न्यायतंत्र और ऊपरवाले पर विश्वास है. प्लीज दुआएं देते रहना''


 

Advertisement
Advertisement