scorecardresearch
 

लंदन में दिव्यांका का नाइटआउट, पति विवेक नहीं आए नजर

लंदन में हो रही है सीरियल ये है मोहब्बतें की शूटिंग, दिव्यांका त्र‍िपाठी शो की टीम के साथ नाइट आउट पर निकलीं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्र‍िपाठी
दिव्यांका त्र‍िपाठी

Advertisement

इनदिनों टीवी शो ये है मोहब्बतें की टीम लंदन में एक खास सीन सीक्वेंस के शूट के लिए  मौजूद है. शो की एक्ट्रेस  दिव्यांका त्रिपाठी  इस ट्र‍िप के दौरान क्लि‍क की गईं कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. फैन्स के साथ तस्वीरें शेयरिंग के सिलसिले को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने अब टीम के साथ नाइटआउट की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में दिव्यांका अपनी ये है मोहब्बतें शो की टीम के साथ डिनर एंजॉय करती हुईं दिख रही हैं. इस टीम में टीवी क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नजर आ रही हैं.

#YehHaiMohabbatein's night out. Missing our rest of the team handling the show in India!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

Advertisement

Dost Jo dil se chahen... Pyaar jitna do unhe...Kam hai!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

लेकिन इस नाइटआउट क्ल‍िक में दिव्यांका के पति  विवेक दहिया नजर नहीं आ रहे. विवेक दिव्यांका के साथ ही लंदन में हैं. तो क्या विवेक दहिया ने दिव्यांका के इस ग्रुप नाइटआउट को मिस कर दिया?  हालांकि विवेक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वह अपने लंदन में रह रहे पुराने दोस्तों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. विवेक ने अपने फ्रेंड्स के साथ तस्वीर भी पोस्ट की है और लंदन के शहर कार्ड‍िफ में मौजूद होने की ओर इशारा किया है.

Happy to reunite with my lovelies! #AboutLastNight #Cardiff

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

Advertisement
Advertisement