scorecardresearch
 

दिव्यांका ने फैन्स से पूछा V का मतलब, मिले मजेदार जवाब

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दिव्यांका ने फैन्स से पूछा ये सवाल...मिले मजेदार जवाब.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रि‍पाठी
दिव्यांका त्रि‍पाठी

Advertisement

कुछ दिन पहले ही दिव्यांका त्रि‍पाठी टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने को लेकर खबरों में छाई रहीं. टीवी फैन्स के बीच सबसे पॉपुलर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति वि‍वेक दहिया के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स से एक सवाल पूछा है. फैन्स दिव्यांका के इस सवाल के मजेदार जवाब दे रहे हैं. जानें क्या है ये सवाल...

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

दरअसल इन दिनों ब्रेक पर चल रही दिव्यांका खूब हॉलि‍डे मना रही हैं. दि‍व्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फ्रेश तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वह वि‍वेक के साथ समंदर किनारे नजर आ रही हैं. दिव्यांका इस तस्पवीर में V जिसे कि विक्टरी साइन भी कहा जाता है वो एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है. दिव्यांका ने तस्वीर के कैप्शन में सवाल किया है V फॉर..?

Advertisement

🖖 V for ? Winning Replies.....#V For- Vivek😎 Vacation 🏄‍♂️🏊‍♀️⛷✈️ Vasco Da Gama 🧐 Victory 🏆 Vendetta 🤨 We 💑 Veet🙄 Vimal, Vijay, Vikas, Varsha 🤗 Vipul 🤪🤣

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बर्थडे पार्टी में पति के साथ डांस करती दिखीं दिव्यांका, VIDEO VIRAL

दिव्यांका के इस कैप्शन पर उनके चाहने वालों ने मजेदार जवाब दिए हैं, फैन्स ने लिखा है...

V फॉर विवेक...

V फॉर वैकेशन

V फॉर वि‍क्टरी

एक फैन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, V फॉर वीट...

खैर दिव्यांका के इस साइन का मतलब वॉटर डाइव से पहले चियर अप करने का भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement