मुंबई में 14वें इंडियन टेली अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. इस जगमगाती शाम में छोटे पर्दे के बड़े सितारे भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में मंदिरा बेदी, श्वेता त्रिपाठी, रुपल, अदा खान, सृति झा, शिल्पा शिंदे समेत कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. इस शानदार शाम में छोटे पर्दे की ज्यादातर बहुंए, बेटियां, बेटों के साथ-साथ अंगुरी भाभी भी अपने जलवे बिखेरती नजर आईं.
रेड कार्पेट पर इन सितारों का ग्लैमर्स लुक नजर आया. अंगुरी भाभी येलो कलर पहने कहर ढा रहीं थी. वहीं दूसरी तरफ ब्लैक ड्रेस में प्रज्ञा भी बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी यहां अपने पति अभिनव कोहली और बेटी पलक के साथ नजर आईं.