scorecardresearch
 

दिव्यांका के 'शरीफ बहू' लुक पर पति विवेक बोले-'चालू बहू तुम पर...'

दिव्यांका त्रिपाठी ने शरीफ बहू लुक में शेयर की फोटो, पति विवेक दहिया ने किया फनी कमेंट.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांक त्रिपाठी ने शरीफ बहू लुक में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर उनके पति विवेक दहिया ने  मजेदार कमेंट किया है.

दिव्यांका का पहला प्यार नहीं हैं विवेक, ब्रेकअप से टूट गई थी 'इशिता'

अकसर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने वाले दिव्यांका और विवेक के वीडियो और तस्वीरें उनके फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. ये कपल अपने फनी रोमांस के पहले कई फनी वीडियोज भी पोस्ट कर चुका है. अकसर दिव्यांका के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई प्रैंक्स करते नजर आने वाले वि‍वेक ने हाल ही में दिव्यांका की एक तस्वीर पर फनी कमेंट पोस्ट किया है. दरअसल दिव्यांका ने अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे कैप्शन दिया- 'शरीफ बहू लुक'. दिव्यांका के इस कैप्शन पर उनके पति विवेक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बेहतरीन, चालू बहू तुम पर वैसे भी सूट नहीं करेगा.'

Advertisement

#ShareefBahooLook

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका-विवेक ने जीता नच बलिए, इनाम में मिले इतने लाख

दिव्यांका के लिए विवेक का प्यार किसी से छिपा नहीं है. यहां तक कि दिव्यांका भी विवेक को उनकी गैरमौजूदगी में बेहद मिस करती हैं. दिव्यांका ने पिछले दिनों विवेक संग एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए फैन्स से ये बात शेयर की थी कि वह विवेक को बेहद मिस कर रही हैं.

#ShareefBahooLook

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

इस तस्वीर से पहले दिव्यांका का विवके को तमाचा जड़ने वाला एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. ये एक प्रैंक वीडियो था, जिसमें दोनों का शरारती अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था.

Scary movie 36

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

Advertisement
Advertisement