टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांक त्रिपाठी ने शरीफ बहू लुक में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर उनके पति विवेक दहिया ने मजेदार कमेंट किया है.
दिव्यांका का पहला प्यार नहीं हैं विवेक, ब्रेकअप से टूट गई थी 'इशिता'
अकसर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने वाले दिव्यांका और विवेक के वीडियो और तस्वीरें उनके फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. ये कपल अपने फनी रोमांस के पहले कई फनी वीडियोज भी पोस्ट कर चुका है. अकसर दिव्यांका के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई प्रैंक्स करते नजर आने वाले विवेक ने हाल ही में दिव्यांका की एक तस्वीर पर फनी कमेंट पोस्ट किया है. दरअसल दिव्यांका ने अपने सिंपल ट्रेडिशनल लुक में एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे कैप्शन दिया- 'शरीफ बहू लुक'. दिव्यांका के इस कैप्शन पर उनके पति विवेक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बेहतरीन, चालू बहू तुम पर वैसे भी सूट नहीं करेगा.'
दिव्यांका-विवेक ने जीता नच बलिए, इनाम में मिले इतने लाख
दिव्यांका के लिए विवेक का प्यार किसी से छिपा नहीं है. यहां तक कि दिव्यांका भी विवेक को उनकी गैरमौजूदगी में बेहद मिस करती हैं. दिव्यांका ने पिछले दिनों विवेक संग एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए फैन्स से ये बात शेयर की थी कि वह विवेक को बेहद मिस कर रही हैं.
इस तस्वीर से पहले दिव्यांका का विवके को तमाचा जड़ने वाला एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. ये एक प्रैंक वीडियो था, जिसमें दोनों का शरारती अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था.