फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों की सफलता के लिए, तो टीवी स्टार अपने सीरियल्स के लिए दुआ मांगने सबसे ज्यादा जहां पहुंचते हैं, वो है अजमेर शरीफ दरगाह.
जी हां, इस लिस्ट में अब कोई और भी शामिल हो गया है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में शादी के बंधन में बंधे दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की.
बता दें कि टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से मशहूर हुईं दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में अपने पति विवेक दहिया के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंचीं.
विवेक ने अपने इंस्टाग्राम से इस ट्रिप की तस्वीर भी शेयर की है जिसे देखकर फैन्स ने सवाल किया है कि क्या ये दोनों किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले से वहां गए थे. बता दें कि इस नए जोड़े की सामने आई इन तस्वीरों में उनके साथ दिव्यांका की ऑनस्क्रीन बेटी रूही भी नजर आ रही हैं.
इससे तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों किसी सीन की शूटिंग के सिलसिले में वहां पहुंचे हैं. इन तस्वीरों में दिव्यांका पारंपरिक लाल चुनरी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, उनके पति विवेक ब्लैक टी-शर्ट में काफी कूल नजर आ रहे हैं.