टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्ट्रेस को काफी वक्त से स्क्रीन पर मिस कर रहे फैंस अब उन्हें जल्द देख पाएंगे. दिव्यांका ने म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया है. दिव्यांका के नए गाने का टीजर आउट हो गया है. पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका इस विदाई सॉन्ग में इंप्रेसिव लग रही हैं.
दिव्यांका के डेब्यू म्यूजिक वीडियो का टीजर आउट
गाने का नाम है बाबुल दा वेहदा (Babul Da Vehda). इस खूबसूरत गाने को असीस कौर ने गाया है. म्यूजिक कंपोज किया है मीट ब्रदर्स ने. गाने की पहली झलक बेहद खास है. पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका स्टनिंग लग रही हैं. विदाई पर फिल्माए गए इस गाने में दिव्यांका ने अपने इमोशंस को शानदार तरीके से दिखाया है. इस पूरे गाने को आप 5 जनवरी को देख पाएंगे. तब तक के लिए दिव्यांका के इस नए गाने का टीजर देख आप एंटरटेन हो सकते हैं.
अंगूठी से काले धागे तक, जानें क्या है आपके सुपरस्टार्स का लकी चार्म
टीजर में दिव्यांका त्रिपाठी को ब्राइडल गेटअप में देखा जा सकता है. वो शादी के बाद बाबुल का घर छोड़कर जा रही हैं. घर से बाहर कदम रखते वक्त दिव्यांका को अपने उस घर में बिताए पुराने दिन याद आ रहे हैं. अपनी छोटी बहन और पिता संग बिताए दिनों को याद कर दिव्यांका भावुक हो रही हैं. ये गाना विदाई के समय किसी भी दुल्हन के मन में आए इमोशनल सैलाब को सटीक तरीके से दिखाता है. गाना इमोशनल करता है. असीस कौर की आवाज और दिव्यांका की एक्टिंग ने इस गाने को खास बना दिया है.
Ranveer Singh के शो The Big Picture में काजोल-करण जौहर बने गेस्ट, री-क्रिएट किया 'बोले चूड़ियां'
दिव्यांका त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था. शो में दिव्यांका का धाकड़ अंदाज देख फैंस इंप्रेस हुए थे. दिव्यांका शो जीत नहीं पाई थीं. लेकिन उन्होंने हर किसी को कड़ी टक्कर दी थी. दिव्यांका त्रिपाठी ने सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के बाद अभी किसी टीवी शो को साइन नहीं किया है.