टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी चहेती एक्ट्रेस को शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश रत्न सम्मान अवॉर्ड से नवाजा है.
हाल ही में भोपाल में हुए समारोह में दिव्यांका के पेरेंट्स ने एक्ट्रेस की जगह ये अवॉर्ड लिया. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्ट्रेस के माता-पिता को एमपी रत्न का अवॉर्ड दिया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सराहनीय योगदान देने के लिए दिव्यांका को ये अवॉर्ड दिया गया.
Advertisement
दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज
ये सम्मान मिलने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ये सम्मान देने के लिए एमपी सरकार का शुक्रिया अदा किया. वे कहती हैं कि एमपी हिंदुस्तान का दिल है वे मेरा भी दिल है. उन्होंने एमपी के विकास की तारीफ की. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के काम की.
Thank You Speech (#AudioVisual) for #MadhyaPradeshRatnSamman. #HindustanKaDilDekho
बता दें, दिव्यांका मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. काम की वजह से वे कई सालों से मुंबई में रह रही हैं. वह टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से हैं.
सोनू के टीटू...के गाने पर एक्ट्रेस का दादी संग डांस VIRAL
कुछ साल पहले एक्ट्रेस को जावेद जैदी शान-ए-भोपाल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दिव्यांका स्टार प्लस के हिट शो ये है मोहब्बतें में नजर आती हैं. उनका ये शो कई सालों से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.