scorecardresearch
 

Divyanka Tripathi Dahiya ने पटियाला सूट पहन किया भांगडा, पति विवेक ने की तारीफ

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में बहादुरी दिखा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिव्यांका, राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म के गाने वखरा सॉन्ग पर जोरदार डांस कर रही हैं. ये गाना पंजाबी गाने वखरा स्वैग का रीमेक है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका ने किया डांस
  • पंजाबी गाने पर मटकाई कमर
  • पति विवेक ने की तारीफ

पंजाबी गाने भारत की जनता की जान हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में तो बढ़िया गाने बनते ही हैं. बॉलीवुड में भी पंजाबी गानों को फिल्मों में रखने का ट्रेंड लंबे समय से चल रहा है. ऐसे में फैंस के साथ-साथ एक्टर्स का भी भागड़ा करना और मस्तीभरे पंजाबी गानों पर थिरकना तो बनता है. अब एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कुछ ऐसा ही किया है. 

Advertisement

दिव्यांका ने किया डांस

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में बहादुरी दिखा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिव्यांका, राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म के गाने वखरा सॉन्ग पर जोरदार डांस कर रही हैं. ये गाना पंजाबी गाने वखरा स्वैग का रीमेक है.

दीपिका कक्कड़ से गिन्नी चतरथ तक, सास के साथ कैसे हैं टीवी के इन सेलेब्स के रिश्ते

फैंस संग पति ने की तारीफ

वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी पीले संग का खूबसूरत पटियाला सूट और जूती पहने हुए हैं. उन्होंने अपने बालों में परादा लगाया है. अपने जबरदस्त डांस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा- ''पटियाला में पटियाला सूट पहले, पटियाला सॉन्ग पर थिरकते हुए. सिर्फ पटियाला पेग की कमी है?'' इसके साथ उन्होंने #WakhraSwag #Patiala हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

दिव्यांका के पति विवेक दहिया भी पत्नी का ये रूप देख एक बार फिर दिल हार बैठे हैं. विवेक ने कमेंट किया, ''दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी.'' फैंस भी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के वीडियो पर खूब कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वैसे दिव्यांका इन दिनों पटियाला में अपने नए म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही हैं. वह Babul Da Vehda नाम के गाने में नजर आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement