scorecardresearch
 

Divyanka Tripathi को याद आये पुराने दिन, तस्वीरों में दिखाई खूबसूरत पलों की झलक

एक वक्त वो भी था जब सेलेब्स वीकेंड पर हिल स्टेशन्स या फिर Beaches पर हुआ करते थे. पर पता नहीं कहां से कोरोना आया और सबके सपनों पर पानी फेर दिया. अब अगर हमारे पास हॉलीडेज और वीकेंड के नाम पर कुछ है, तो वो हैं तस्वीरें. दिव्यांका त्रिपाठी ने भी वीकेंड पर पुरानी फोटोज पोस्ट की हैं.

Advertisement
X
विवेक दहिया, दिव्यांका त्रिपाठी
विवेक दहिया, दिव्यांका त्रिपाठी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिव्यांका त्रिपाठी को याद आये पुराने दिन
  • दिखाई बीती यादों की झलक
  • समंदर किनारे विवेक और दिव्यांका के खास लम्हे

कोविड की वजह से पिछले दो साल कैसे बीत गये पता ही नहीं चला. न कहीं जाना हुआ न घूमना हुआ. बस सब पुरानी तस्वीरें देख कर बीती यादें ताजा करते रहे. क्या करें कोरोना ने कोई ऑप्शन भी तो नहीं छोड़ा है. वैसे इस लिस्ट में हम और आप अकेले नहीं है. हमारी तरह दिव्यांका त्रिपाठी भी फोटोज से काम चल रही हैं. टेलीविजन की सबसे पॉपुलर बहू ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर हैं, जिससे पता चल रहा है कि वो अपने हॉलीडेज को किस कदर मिस कर रही हैं. 

Advertisement

यादों में डूबी दिव्यांका त्रिपाठी 
एक वक्त वो भी था जब सेलेब्स वीकेंड पर हिल स्टेशन्स या फिर Beaches पर हुआ करते थे. पर पता नहीं कहां से कोरोना आया और सबके सपनों पर पानी फेर दिया. अब अगर हमारे पास हॉलीडेज और वीकेंड के नाम पर कुछ है, तो वो हैं तस्वीरें. दिव्यांका त्रिपाठी ने भी वीकेंड पर पुरानी फोटोज पोस्ट की हैं. फोटोज में वो समंदर किनारे बैठ कर वीकेंड का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी का एक महीना हुआ पूरा, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट फोटो

ग्रीन कलर की लॉन्ग गाउन में दिव्यांका हमेशा की तरह खिली-खिली दिख रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके हसबैंड-एक्टर विवेक दहिया भी हैं. तस्वीरों में विवेक और दिव्यांका की जोड़ी खूबसूरत पल को एंजॉय करते दिख रही है. दोनों के चेहरे पर एक सुकून और खुशी है, जो कोविड से पहले हर किसी के चेहरे पर हुआ करती थी. तस्वीरें शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा है कि संडे बी लाइक #नॉस्टैल्जिक. मतलब साफ है कि वो अपने बीते हुए लम्हों को काफी याद कर रही हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर 

दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की टॉप और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. दिव्यांका के इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछले साल दिव्यांका त्रिपाठी ने खतरों के खिलाड़ी शो में भी हिस्सा लिया था. शो में दिव्यांका ने अपने स्टंट से हर किसी को हैरान कर दिया था. उनके निडरपन को देखते हुए उन्हें मगररानी का टैग भी दे दिया गया था. 

Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग

अफसोस अच्छा करते हुए भी दिव्यांका शो की विनर नहीं बन सकीं और उन्हें रनरअप में ही संतोष करना पड़ा. टीवी शोज के अलावा हाल ही में उन्होंने म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है. दिव्यांका जल्द ही वो बाबुल दा वेहदा गाने में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Advertisement