कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा के फैंस ने शरद की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्यांका त्रिपाठी को ट्रोल करना शुरू किया था, जिससे परेशान होकर दिव्यांका ने शरद को पर्सनल मैसेज कर अपने फैंस को समझाने को कहा था.
शरद ने भी दिव्यांका के मैसेज को गंभीरता से लेते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को ऐसा करने से रोका था. शरद ने लिखा, 'मुझे मिसेज दिव्यांका त्रिपाठी दहिया का मैसेज मिला. यह जानकर दुख हुआ कि मेरे फैंस उन्हें और उनकी फैमिली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं . मुझे विश्वास है कि मेरे सच्चे फैंस कभी किसी महिला का अपमान नहीं करेंगे.'
शरद के इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए दिव्यांका ने कहा, 'थैंक्यू शरद. यह अलग होने का सबसे बेस्ट गिफ्ट है. आपकी आगे की जिंदगी सुखद हो.'