scorecardresearch
 

क्या आपने देखा दिव्यांका की शादी का लहंगा...

यहां देखिए स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' की खूबसूरत इशिता रमन भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी की शादी के लहंगे की झलक...

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. कभी उन्हें ज्वैलरी की शॉपिंग करते देखा जाता है तो कभी प्री-वेडिंग शूट कराते.

दिव्यांका 8 जुलाई को अपने को-स्टार विवेक दहिया के साथ शादी के बंधन में बंधंने वाली हैं. इसके लिए वह इनदिनों अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर शादी की तैयारियां कर रही हैं. बॉलीवुड और फैशन फोटोग्राफर विरल ने हाल ही में उनकी लहंगे की खरीदारी की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

#divyankatripathi is busy shopping for her wedding and she was clicked at #kalkifashion store in santacruz

A photo posted by viral bhayani (@viralbhayani) on

हाल ही में उन्हें मुंबई के सांताक्रूज में कल्कि फैशन स्टोर पर देखा गया जहां उन्होंने कई लहंगे ट्राई किए और उनमें से कुछ खरीदे भी. हालांकि दिव्यांका इनमें से कौन सा लहंगा पहनेंगी, ये बात उन्होंने फैन्स को सरप्राइज देने के लिए छिपाए रखा है.

Advertisement

स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' की खूबसूरत इशिता रमन भल्ला अपने आउटफिट के साथ-साथ अपने फीगर पर भी इनदिनों काफी ध्यान दे रही हैं. तभी तो शादी के दिन एकदम फिट और फाइन दिखने के लिए दिव्यांका आजकल कुछ स्पेशल तरीके आजमा रही हैं.

Advertisement
Advertisement