एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया की बॉन्डिंग के तो फैंस कायल हैं. दोनों टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दिव्यांका अक्सर विवेक के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका ने सास- ससुर के साथ तस्वीर शेयर की. ये दिव्यांका की सास-ससुर के साथ पहली डेट नाइट थी.
सास-ससुर के साथ दिव्यांका ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने फोट शेयर कर लिखा- हमारी पहली डेट नाइट. पिज्जा और न खत्म होने वाली बातचीत, इसका छोटा सा हिस्सा थीं. फोटो में दिव्यांका काफी खुश नजर आ रही हैं. सभी स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.
इसके अलावा दिव्यांका ने अपनी सास के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिव्यांका और उनकी सास एक दूसरे का रोल एक्सचेंज करती हैं. दिव्यांका अपनी सास की तरह न्यूज पेपर से न्यूज पढ़ती दिख रही हैं, वहीं उनकी साथ दिव्यांका की तरह फोन से न्यूज पढ़ती दिख रही हैं.
बता दें कि इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी ने महाबालेश्वर ट्रिप से कई सारी फोटोज शेयर की थीं. वे कभी घने जंगलों में घूमती तो कभी प्लानटेशन करती नजर आईं. वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्यांका के पास इस समय कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. करीब 7 सालों तक चला दिव्यांका का पॉपुलर टीवी शो ये हैं मोहब्बतें साल 2019 को ऑफ एयर हो गया. इस शो में वो इशिता के रोल में थी. विवेक दहिया भी इस शो में नजर आए थे.