टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की शादी को 20 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी इस नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट्स मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है.
'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शूटिंग के लिए मुंबई वापस लौट आई हैं. दिव्यांका को उनके क्लोज फैमेली फ्रैंड ने एक सिंदूर बॉक्स गिफ्ट किया है. इस चांदी के सिंदूर बॉक्स की तस्वीर दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और अपनी आंटी को इसके लिए शुक्रिया भी कहा है.
दिव्यांका शो की शूटिंग में बहुत व्यस्त हैं और 8 जुलाई को हुई अपनी शादी में सिर्फ एक हफ्ते का ब्रेक ही ले पाई थीं. दिव्यांका और उनके पति विवेक दहिया फिलहाल तो अपने-अपने शोज की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन नवंबर में दोनों हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं.