scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर दिव्यांका ने भाइयों को गिफ्ट के लिए दिया सुझाव

टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इस बार के रक्षाबंधन का तोहफा मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो भी डाली है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनों और भाइयों का प्यार देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड और टीवी सितारे भी इस पावन पर्व का लुत्फ उठा रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इस बार के रक्षाबंधन का तोहफा मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो भी डाली है.

वॉच के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाल कर दिव्यांका ने सभी भाइयों को राय दी है कि इस रक्षाबंधन वो अपनी बहनों को क्या स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं.

उन्होंने लिखा- ''खूबसूरत बॉक्स और उसके अंदर खूबसूरत घड़ी. मैं अपनी इस नई Timex Fria से प्यार करती हूं. अगर कोई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट की तलाश में है तो उसे अपनी तालाश बंद कर देनी चाहिए और जाकर ये घड़ी खरीदनी चाहिए.''

A beautiful box with an even beautiful watch inside. I love my new Timex Fria! Anyone looking for a Raksha Bandhan gift for their sister, can stop searching and go for this stylish watch instantly. Just go to https://amzn.to/2PzVPK9 and buy it now! #BeFria. @timex

Advertisement

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका कुछ समय पहले पंचगनी में थीं जहा वो ये हैं मोहब्बतें के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग पूरी कर के वो वापस आ चुकी हैं. सीरियल में लीप आने वाला है और कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है. सीरियल में एक्ट्रेस सुधा चंद्रन की एंट्री होगी जो निगेटिव रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement