देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहनों और भाइयों का प्यार देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड और टीवी सितारे भी इस पावन पर्व का लुत्फ उठा रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इस बार के रक्षाबंधन का तोहफा मिल गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो भी डाली है.
वॉच के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डाल कर दिव्यांका ने सभी भाइयों को राय दी है कि इस रक्षाबंधन वो अपनी बहनों को क्या स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं.
उन्होंने लिखा- ''खूबसूरत बॉक्स और उसके अंदर खूबसूरत घड़ी. मैं अपनी इस नई Timex Fria से प्यार करती हूं. अगर कोई अपनी बहनों के लिए गिफ्ट की तलाश में है तो उसे अपनी तालाश बंद कर देनी चाहिए और जाकर ये घड़ी खरीदनी चाहिए.''
Advertisement
दिव्यांका कुछ समय पहले पंचगनी में थीं जहा वो ये हैं मोहब्बतें के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं. शूटिंग पूरी कर के वो वापस आ चुकी हैं. सीरियल में लीप आने वाला है और कहानी अब नया मोड़ लेने वाली है. सीरियल में एक्ट्रेस सुधा चंद्रन की एंट्री होगी जो निगेटिव रोल में नजर आएंगी.