कई बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोहरत और कामयाबी पाने के लिये लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. कई लोग समय के साथ समझौता करके आगे बढ़ते हैं. वहीं कुछ लोग सब कुछ अपने टैलेंट और किस्मत पर छोड़ देते हैं. टेलीविजन की पॉपुलर बहू दिव्यांका त्रिपाठी भी ये सब झेल चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने अपने करियर की कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर की हैं.
दी गई बर्बाद करने की धमकी
दिव्यांका त्रिपाठी रील लाइफ से रियल लाइफ तक लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह बना चुकी हैं. दिव्यांका न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि बेबाक इंसान भी हैं. जिन्हें कई बार बिंदास होकर उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर बात करते देखा गया है. बॉलीवुड बबल को दिये गये इंटरव्यू के दौरान एक बार फिर दिव्यांका अपने मुश्किलों दिनों को याद करती दिखीं.
Divyanka Tripathi पर किया कौवे ने हमला, एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका ने बताया कि एक बार प्रोडक्शन का एक बंदा उनके प्यार में पड़ गया था. वो उन्हें लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहा था. पर दिव्यांका को उसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक्ट्रेस का ये बर्ताव उस शख्स को पसंद नहीं आया और वो उनसे चिढ़ गया. इसके बाद उस शख्स ने दिव्यांका को धमकी देते हुए कहा कि वो उनका जीवन बर्बाद कर देगा. इसके बाद उसने दिव्यांका के लिये कई दिक्कतें पैदा कीं. यहां तक कि उनके बारे में गलत खबरें भी उड़ाईं.
Nia Sharma ने 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर किया जबरदस्त डांस, मूव्स-एक्सप्रेशंस से उड़ाये होश
दिव्यांका को नहीं पड़ता फर्क
दिव्यांका कहती हैं कि उन्हें अब इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन दिनों ऐसे ही लोग हुआ करते थे. दिव्यांका कहती हैं कि तब वो एक बच्चे की तरह भोली थीं. उन्हें नहीं पता था कि लोग ऐसी भी बातें करते हैं. उस वक्त अगर दिव्यांका को कुछ पता था, तो वो ये कि क्या सही है और क्या गलत. सही-गलत की पहचान और दिव्यांका की मेहनत ने आज उन्हें लाखों लोगों का चहेता बना दिया.
दिव्यांका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बनू मैं तेरी दुल्हन शो से की थी. पर लोकप्रियता उन्हें एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें से मिली.